23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के 28 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

UP Weather Alert: लखनऊ मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश, आंधी, आकाशीय बिजली के साथ ही तेज हवा और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 13, 2024

UP Weather Alert

UP Weather Alert

लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार, एक के बाद एक सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से लखनऊ मंडल का मौसम अचानक से बदल गया है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई है। शनिवार को भी 30 जिलों में बारिश के साथ आंधी और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 14, 15, 16 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा, खास तौर पर पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में।

लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार 13,14 अप्रैल को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्रों में आंधी, तेज झोकेदार हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ वज्रपात पड़ने की संभावना है।


लखनऊ मौसम विभाग ने बताया कि वाराणसी, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रायबरेली, कासगंज, एटा, मैनपुरी एवं आस पास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना बहुत अधिक है। आंचलिक विज्ञान नगरी के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्रों में 40-50 किमी./घंटा तेज झोंकेदार हवाओं के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि होने की संभावना प्रबल है। इसको लेकर मौसम विभाग ने सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 14 और 15 अप्रैल को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, कासगंज, एटा, मैनपुरी, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूँ, महोबा एवं आस पास के क्षेत्रों में 30-40 किमी./घंटा तेज झोकेदार हवाओं के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना अधिक है। वही चंदौली , वाराणसी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात अत्यधिक संभावना बनी हुई है।