29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिवर्स गियर में स्टंट करना पड़ा भारी, रेलिंग तोड़ नदी में तैरने लगी कार

Gomti River Stunt Jhulelal Park: गोमती नदी में कूदे मल्लाह, कपड़ा व्यापारी के बेटे की बचाई जान, मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने मल्लाहो को लगाया गले।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 18, 2024

Gomti River Stunt

Gomti River Stunt

Gomti River: झूलेलाल पार्क के पास कपड़ा व्यापारी का बेटा गोमती नदी में कार सहित गिर गया। शनिवार दोपहर विवेक रस्तोगी का बेटा तन्नय रस्तोगी (19 साल) कार चलाना सीख रहा था। तन्मय रिवर्स गियर में कार चला रहा था, तभी उसका अचानक गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और तेज रफ्तार कार बैक गियर में ही गोमती नदी में जा गिरी। ( Marine Drive Stunt) हादसे के समय पार्क में बहुत से लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस घटना को देखकर शोर मचाना शुरू किया। शोर होने पर मल्लाह नदी में उतरे और कार में फंसे तन्मय को बाहर निकालते हुए हसनगंज पुलिस को सूचना दी।

( Hanumant Dham Gomti River ) तन्मय ने बताया कि चौक लाजपत नगर में आशीष भवन निवासी तन्मय रस्तोगी झूलेलाल पार्क पहुंचा। यहां पर वह कार चलाना सीखने लगा। अचानक तन्मय ने बैक गियर लगाते हुए एक्सीलेटर दबा दिया। इससे कार तेज रफ्तार में पीछे की तरफ भागी। इससे तन्मय बहुत ही घबरा गया। गाड़ी काबू से बाहर हो गयी और वो कार समेत नदी में जा गिरा। प्रत्यक्ष दर्शी आलोक ने बताया कि युवक को गिरते देख मल्लाह दौड़ पड़े। तन्मय को किसी तरह से खिड़की के रास्ते बाहर निकाला गया।



( Gomti River Stunt ) हादसे की सूचना पर इंस्पेक्टर हसनगंज बृजेश सिंह को दी गई बिना देरी किये मौके पर पहुंचे और कार को क्रेन की मदद से निकाला गया था। गोमती नदी में कार गिरते देख वहां मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर दिया। जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। फुटेज में क्रेन के जरिए कार नदी से निकालते हुए भी दिखाई पड़ रही है।