
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की गला रेतकर बेरहमी से हत्या करने की घटना के बाद से उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी हो गया है। दरअसल पुलिस व प्रशासन प्रदेश में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी कड़ी में पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की गला रेतकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि उसने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का पक्ष लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। हालांकि नुपुर शर्मा को लेकर प्रदेश भी उपद्रवियों के प्रदर्शन की आग में जल चुका है। पिछले दिनों यूपी में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद से पुलिस किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर पूरी तरह चौकस है।
हत्या के बाद जारी वीडियो
बता दें कि उदयपुर में मोहम्मद रियाज नाम के एक शख्स ने टेलर कन्हैया लाल नाम के एक व्यक्ति का सिर कलम करने के बाद एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में दिख रहा है कि वह खंजर पर लगे खून को देख हंस रहा था और ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि उसने एक सिर कलम कर लिया है। इसके बाद वह धार्मिक नारा लगाते हुए कहता है कि हम जिएंगे और मरेंगे पैंगबर के लिए। यही नहीं हमलावर ने वीडियो में पीएम मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी थी।
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
गौरतलब है कि इस पूरे विवाद की शुरुआत एक टीवी डिबेट से शुरू हुई थी। दरअसल भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने टीवी डिबेट में पैंगबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी के बाद से ही कई अरब देशों ने भारतीय राजदूतों को बुलाकर इस बयान की निंदा की थी। देखते ही देखते मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि इसका भयानक असर यूपी के कानपुर और प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद देखने को मिला था। कई अन्य राज्यों में भी इस तरह की हिंसा देखने को मिली थी।
Published on:
29 Jun 2022 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
