DCP उत्तरी लखनऊ एस एम आब्दी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद स्कूटी गाड़ी में बुरी तरह फंस गई. मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए गई, जिसमें दंपति राम सिंह , ज्ञान देवी सहित दो बच्चों अंश,राज की मौत हो गई.