
Highway Travel to become Expensive Toll Tax Increase from 1st April
एक अप्रैल से हाईवे पर सफर करना महंगा होने वाला है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) टोल टैक्स में 65 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है। सभी तरह के वाहनों के लिए अलग दरें जारी की गई हैं। कमर्शियल वाहनों में 65 रुपये की बढ़त की गई है तो वहीं हल्के वाहनों पर एक तरफ के लिए प्रति वाहन 10 रुपये की बढ़त की गई है। एनएचआई कानपुर हाईवे पर नवाबगंज, फैजाबाद हाईवे पर अहमदपुर, रोहिणी और रायबरेली हाईवे पर दखिना पर वसूली होती है। बढ़ी दरें 31 मार्च रात 12 बजे से लागू होंगी।
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर नवाबगंज स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए टोल टैक्स की दर में 10 से 50 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं टोल बैरियर से 20 किमी के दायरे में रहने वाले वाहन स्वामियों को मासिक पास में भी हर माह 30 रुपये ज्यादा देने होंगे। फोर व्हीलर के टोल टैक्स में 10 रुपये का इजाफा किया गया है। सबसे अधिक बढ़ोतरी ओवरसाइज वाहन के टोल में की गई है। इनमें एक तरफ के टोल में 65 रुपये की वृद्धि की गई है।
नई दरें लागू
वाहन का एक तरफ आना जाना
- फोर व्हीलर- 10 रुपये का इजाफा
- व्यावसायिक हल्के वाहन (140-215 रुपये)
- बस और ट्रक (295 से 445 रुपये)
- तीन एक्सल व्यावसायिक (325 से 485 रुपये)
- मल्टी एक्सल वाहन (465 से 700 रुपये)
- बड़े वाहन (665 से 850 रुपये)
Updated on:
27 Mar 2022 02:06 pm
Published on:
27 Mar 2022 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
