
होली के दिन हनुमान जी को चढ़ाएंगे चोला, तो बन जाएगा हर बिगड़ा काम
लखनऊ. रंगों और खुशियों का त्योहार होली आने वाला है। इस त्योहार को लोग खूब मस्ती के साथ मनाते हैं। होली के बारे में कहा जाता है कि इस दिन तो दुश्मन भी गले मिल जाते हैं। लोग कहते हैं कि होली का रंग केवल हमारे चेहरे को ही रंगीन नहीं बनाता बल्कि हम सब के जीवन में भी खुशियों के रंग भर देता है। होली बुराइयों पर अच्छाई की विजय का त्योहार है। इस साल 2 मार्च को होली खेली जाएगी। इसलिए होली से पहले आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने और दूसरों के जीवन में खुशियां भर सकते हैं।
हनुमान जी को चढ़ाएं चोला
आपको बता दें कि हिंदी महीने फाल्गुन के आखिरी दिन पूर्णमासी के दिन खुशियों का त्योहार होली होती है। होली ऐसा त्योहार है जो दो दुश्मनों को भी गले मिलवा देता है और दो दिलों के फासले को दूर कर देता है। लेकिन अगर इस उपाय को करते हैं तो आप होली के त्योहार को और भी खुशहाली भरा बना सकते हैं। विद्वान बताते हैं कि होली के दिन हनुमान जी को अगर आप चोला चढ़ाते हैं तो आपके सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं। इसके अलावा होली के दिन शाम के समय हनुमान जी को केवड़े से बना इत्र और गुलाब की माला भी चढ़ाएं।
घर में डालें होलिका की राख
इसके अलावा जानकार बताते हैं कि होलिका जलने के बाद उसकी राख को अगर आप अपने घर के चारों तरफ और सारे दरवाजों पर डालते हैं तो आपके घर से सारी निगेटिव एनर्जी चली जाती है और आपका घर पॉजिटिव एनर्जी से भर जाता है। इसके अलावा अगर आपकी दुकान या कोई बड़ा कारोबार है तो होलिका दहन से समय वहां से अग्नि लाकर उससे अपनी दुकान या गोदाम के आग्नेय कोण में सरसों के तेल का दीप जला दें। होलिका की अग्नि से दीपक जलाने से आपकी दुकान और कारोबार में बरक्कत आएगी साथ ही वहां से सारी निगेटिव एनर्जी दूर होगी। साथ ही होली के दिन रंग खेलते समय अपने सिर पर साफा और टोपी जरूर लगाएं, ऐसा करने से आप किसी भी बुरे असर से बच सकते हैं।
मेन गेट पर डालें गुलाल
इसके अलावा जिस दिन होली खेली जाए उस दिन अपने घर के मेन गेट पर अबीर या गुलाल जरूर डालें। साथ ही घर के मेन दरवाजे पर पर दोमुखी दीपक भी जला दें। इस उपाय को करने से आपको धन हानि नहीं होगी और धन संबंधी किसी भी समस्या से बचा जा सकता है। वहीं होली के दिन अगर आपका कोई दुश्मन आफको लौंग या इलायची खाने के लिए दे तो उसे आप कतई न खाएं। इसके पीछे उसकी आपको नुकसान पहुंचाने की मंशा हो सकती है।
Updated on:
20 Feb 2018 09:22 am
Published on:
19 Feb 2018 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
