19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर घर जाना आसान, परिवहन निगम चलाएगा ‘पवन हंस’, इस तारीख से होगी बुकिंग

Holi Special Bus Update: होली पर योगी सरकार ने सभी बस यात्रियों के लिए किराए में छूट दी है जिससे त्यौहार पर यात्रा को सुगम बनाया जा सके।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 09, 2024

Holi Special Bus Update

Holi Special Bus Update

Holi special Bus : होली के अवसर पर यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। परिवहन निगम ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है और अतिरिक्त 8 पवन हंस की वोल्वो बसों को चलाने का निर्णय किया है। इन बसों का प्रमुख इस्तेमाल होली के दिनों में बढ़ते यात्राओं को सुविधा प्रदान करना है। (Holi Special Bus Rule) ये बसें आलमबाग बस टर्मिनल से हर दिन रवाना होगी , जिससे यात्रीगण को अधिक सहजता होगी और वे अपने स्थानांतरण में आसानी से हिस्सा ले सकें।

. बनारस (Banaras)के लिए सुबह 8, दोपहर 3 और रात 10 बजे रवाना होगी।

. प्रयागराज ( Prayagraj) के लिए शाम 6, सात, 8 और रात 10 बजे बस रवाना होगी।

. गोरखपुर (Gorakhpur) के लिए सुबह 10:30 बजे आलमबाग से वॉल्वो बस रवाना होगी।

परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में परिवहन निगम की सभी एसी बस सेवाओं के किराए में 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। यह छूट 31 मार्च तक लागू रहेगी, जिससे यात्री इस अवसर का लाभ उठा सकेंगे। यात्री अब परिवहन निगम की वॉल्वो, शताब्दी, स्लीपर, और जनरथ बसों में कम किराया चुकाकर अपने घर को पहुंच सकते हैं।

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस हो या सीएनजी सिटी बस, इससे सफर करने वाले दैनिक यात्री के सामने अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-5014 पर दर्ज करा सकते है। सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर दुबग्गा में यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है. यात्री यात्रा के दौरान बस चालक और परिचालक की मनमानी की शिकायत कर सकते हैं।