
वाराणसी से 11 और 18 मार्च को रवाना होगी ट्रेन, लखनऊ से होगा आवागमन
Holi Special varanasi katra train: होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लखनऊ से होते हुए अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी, जिससे हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04604 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी होली स्पेशल ट्रेन 10 और 16 मार्च को कटरा से रवाना होगी। यह ट्रेन 18:15 बजे कटरा से प्रस्थान करेगी और जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली होते हुए सोमवार को दोपहर 12:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से यह ट्रेन 10 मिनट बाद रवाना होकर रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए शाम 19:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
वापसी में 04603 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा होली स्पेशल ट्रेन 11 और 18 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 05:30 बजे रवाना होकर लखनऊ दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटरा पहुंचेगी।
रेलवे ने यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 22 कोचों वाली होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, जनरल, थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच लगाए हैं, जिससे सभी वर्गों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
होली के समय ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होती है, जिससे यात्रियों को सफर करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह विशेष ट्रेन उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो होली पर अपने घर जाना चाहते हैं। रेलवे ने यह सुनिश्चित किया है कि ट्रेन में पर्याप्त संख्या में कोच हों और यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें: होली पर 921 स्पेशल बसों का इंतजाम, यात्रा होगी आसान
हर साल होली के अवसर पर यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जाती है। उत्तर भारत में विशेष रूप से वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर जैसे शहरों में होली मनाने के लिए भारी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं। इस वजह से नियमित ट्रेनों में जगह नहीं मिल पाती। रेलवे हर साल इस मांग को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करता है।
यह भी पढ़ें:
रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर सकते हैं।
Published on:
10 Mar 2025 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
