
Get rid of ants: चींटियों से हैं परेशान, तो आजमाएं चींटी भगाने का यह रामबाण नुस्खा
Chinti Bhagane Ke Gharelu Upay: गर्मियों के शुरू होते ही घर और किचन में जो सबसे ज्यादा दिक्कत होती है वो है चींटियों की। चींटियों की समस्या गर्मी बढ़ने के साथ ही शुरू हो जाती है। खाने-पीने से लेकर कपड़ों और बेड तक ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ ये पहुँचती न हों। वहीं अगर आपने भूल से भी कहीं खाते समय कोई मीठी चीज या बिस्किट का छोटा सा टुकड़ा कहीं गिरा दिया खासकर बेड पर या सोफे वगैरह पर फिर तो समझिये शामत ही आ जाएगी। चींटियों का पूरा झुंड आपको इस मीटी चीज के इर्द-गिर्द मिलेगा। चींटियां सिर्फ खाती ही नहीं हैं ये काटती भी बहुत तेज हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे बेहद आसान से घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर आप आजमाएंगे तो दोबारा चीटियाँ नहीं दिखेंगी। तो आइये आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो घरेलू उपाय।
मिर्च
उस स्थान पर जरा सी मिर्च बुरक दें जहाँ चींटियाँ झुंड बनाकर बैठी हों। मिर्च के डालते ही चींटियाँ तुरंत गायब हो जाएंगी और फिर उस स्थान पर नहीं आयेंगी।
लौंग
लौंग का उपाय है भी काफी कारगर साबित होता है। चींटियों और कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिये लौंग का इस्तेमाल भी बरसों से किया जा रहा है। लौंग को चींटियों की सभी संभावित स्थानों पर रखा जा सकता है। खाद्य पदार्थों के डिब्बों में भी इसे रखा जा सकता है। लौंग की महक काफी तेज होती है, जिससे चींटियां पास नहीं आती हैं।
नमक
चींटियों से छुटकारा पाने के लिए नमक का भी इस्तेमाल किया जाता है। ये ऐसी चीज है जो जो हर घर के किचन में रहती हैष आपको करना केवल इतना है कि पानी में काफी सारा नमक डालकर उसे उबाल लें। ठंडा होने पर उसे एक स्प्रेयर में भर दें। जहां चींटियों की समस्या अधिक हो वहां इस पानी का स्प्रे करें। चींटियों के एंट्री पॉइंट वाले स्थानों पर भी इस पानी को स्प्रे करें। फिर देखिये कैसे चींटियाँ रफूचक्कर होती हैं।
कपूर
कपूर की तेज महक भी चींटियों पर प्रभावी साबित होती है। पूजा-पाठ के दौरान जलाने के काम आने वाला कपूर चींटियों को काबू में रखने के लिए सबसे प्रभावी उपाय है। कपूर को कपड़े की अलमारियों और बिस्तरों में रखने से इसकी खुशबू वहां फैल जाती है और इस गंध के कारण चींटियां वहां नहीं आती हैं।
चॉक
चींटियों को भगाने के लिए कई तरह की केमिकल युक्त चॉक बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आप इन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो साधारण चॉक भी चींटियों को नियंत्रित कर सकती है। दरअसल, चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट पाया जाता है। इसी की वजह से चीटियां इससे दूर रहती है और चॉक से खींची गई रेखा चींटियों के लिए लक्ष्मण रेखा बन जाती है, जिसे वे पार नहीं कर सकती हैं।
Published on:
21 Mar 2022 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
