
रिहायशी इलाके में डीजे बजाने का विरोध करना मेजर को भारी पड़ गया। गुस्साए लोगों ने घर के बाहर खड़ी मेजर की कार में आग लगा दी। मेजर ने गोमती नगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मेजर का नाम अभिजित बताया जा रहा है। होटल मिलानो एंड कैफ में तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिससे आसपास के इलाकों में काफी शोर हो रहा था। तभी मेजर अभिजित ने डीजे के साउंड पर अपनी आपत्ति जताई। इसके बाद होटल का मालिक भड़क गया और डीजे बजाने पर अड़ गया। अभिजित ने आरोप लगाया है कि इसके बाद आरोपियों ने उसकी गाड़ी में आग लगा दी।
दंबग है होटल मालिक
अभिजित के अनुसार, होटल मिलानो एंड कैफ के मालिक दंबग लोग हैं और इलाके में अपनी मनमर्जी चलाते हैं। उनकी दबंगई की वजह से आसपास के लोग उनके सामने कुछ नहीं बोलते हैं। उनकी मनमानी पिछले कई दिनों से जारी है। इलाके के लोग डर की वजह से उनके खिलाफ कभी बोल नहीं पाते।
होटल मालिक के खिलाफ की शिकायत
गोमती नगर के पुलिस अधिकारियों की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, मेयर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। साथ में वह अपन गाडी की रकम भी होटल मालिक से मांग रहा है।
गाड़ी की कीमत लाखों में
वहीं, जिस वाहन में आग लगाई गई है। उसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। अभिजित के मुताबिक, सीमा पर दुश्मनों से मुकाबला तो कर लेते हैं, लेकिन समाज में फैले असामाजिक तत्वों से कैसे मुकाबला करें। लेकिन, वह हार नहीं मानेंगे और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवा कर रहेंगे।
उन्होंने बताया कि होटल मालिकों की मनमानी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। इस वजह से यहां रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मेजर को न्याय पर पूरा भरोसा है।
Updated on:
10 Jan 2023 08:48 am
Published on:
09 Jan 2023 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
