
UPSC Result 2022: यूपीएससी ने हाल ही में यूपीएससी सीएसई 2022 के नतीजे घोषीत किये हैं। रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवारों को भारतीय सिविल सेवा पद के लिए चयनित किया गया है। अब ऐसे में बहुत से ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर यूपीएससी में कितनी रैंक लाने पर आईएएस, आईपीएस या आईएफएस की रैंक मिलती है। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर यूपीएससी में कितनी रैंक हासिल करने पर आईएएस, आईपीएस या आईएफएस का पद मिलता है।
पोस्ट निर्धारित करते समय इन बातों पर होता है जोर
बता दें कि यूपीएससी की ओर से इन पदों के लिए कोई निर्धारित रैंक या नंबर नहीं होते हैं। इन पदों पर चयन के लिए कई आधार हैं जिनको ध्यान में रखा जाता है। जैसे, कुल कितने पद हैं, कितने उम्मीदवार हैं, कितना कट ऑफ गया और कितने उम्मीदवारों ने किस पद के लिए प्राथमिकता दी है। लेकिन, पिछले साल के इन पदों पर जीतने रैंक वालों को रखा गया गया था उससे हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि किस रैंक तक लाने पर आपको कोन सी पोस्ट मिल सकती है।
इतनी होती है जनरल केटेगरी वाले उम्मीदवार की लास्ट रैंक
बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा में आईएएस पोस्ट के लिए साल 2021 में जनरल केटेगरी वालों की लास्ट रैंक 77 थी, यानी 77वें रैंक तक लाने वाले जनरल केटेगरी उम्मीदवार का आईएएस पद पर चयन हो सकता है। EWS के लिए लास्ट रैंक 320, ओबीसी के लिए 338, एससी के लिए 502 और एसटी के लिए 547 हो सकती है (साल 2021 के कट ऑफ के अनुसार)। आईपीएस पोस्ट के लिए जनरल वालों की लास्ट रैंक 229, EWS की 513, ओबीसी के लिए 489, एससी के लिए 601 और एसटी के लिए 657 रैंक थी। वहीं, आईएफएस पोस्ट के लिए जनरल की लास्ट रैंक 88, EWS के लिए 369, ओबीसी के लिए 398, एससी के लिए 517 और एसटी के लिए 600 थीं। हालांकि, साल 2021 में चयनित हुए उम्मीदवारों की संख्या 685 था जबकि इस साल उम्मीदवारों और पदों की संख्या अधिक है। और इस वजह से इस साल लास्ट रैंक और अधिक हो सकती है।
Published on:
31 May 2023 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
