scriptमहिला यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में नहीं होगी दिक्क्त, बस करना होगा ये काम | How many se are reserved in Indian trains for women | Patrika News

महिला यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में नहीं होगी दिक्क्त, बस करना होगा ये काम

locationलखनऊPublished: Feb 19, 2022 03:09:07 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

women reservation facility इतना ही नहीं यात्रा के दौरान महिलाओं को कई और सुविधाएं भी देने के लिए रेलवे तैयारी कर रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे की ओर से मेरी सहेली योजना की शुरूआत की गई है। योजना के तहत महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। मेरी सहेली योजना के तहत महिलाओं को ट्रेन में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर उनके साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा। इस योजना के तहत महिला कोच में महिला पुलिस कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी।

women.jpg
women reservation facility: अगर आप महिला हैं और आप को अक्सर ट्रेन से सफर करना पड़ता है या आप आने वाले दिनों में किसी यात्रा की योजना बना रही हैं तो आप के लिए अच्छी खबर है। रेलवे महिला यात्रियों के लिए कई सुविधाएं शुरू करने जा रहा है जिसके लिए योजना तैयार कर ली गई है कई योजनाओं को तो लागू भी कर दिया गया है। इस योजनाओं के लागू होने के बाद महिलाओं की ट्रेन यात्रा काफी आसान व सुविधा जनक हो जाएगी। रेलवे के नए नियों के तहत लंबी दूरी की ट्रेनों में महिला यात्रियों के लिए सीरे रिजर्व रखी जाएंगी। इन रिजर्व सीटों की मदद से महिलाएं आसानी से अपने सफर को तय कर सकती हैं। ट्रैनों में रिजर्व सीटों की व्यवस्था के बाद महिलाओं को ट्रेनों में आसानी से रिजर्वेशन मिल सकेगा।
ये होगी व्यवस्था

रेलवे के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार नए नियम के तहत स्लीपर क्लास के कोच में में 7 लोअर बर्थ महिला यात्रियों के लिए आरक्षित की जाएंगी। वहीं थर्ड एसी में महिलाओं के लिए 4 सीटें व एसी टू टियर में चार लोअर बर्थ सीनियर सिटीजन व महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। इस व्यवस्था महिलाओं व बुजुर्गों के यात्रा में आसानी होगी व इन्हे आसानी से रिजर्वेशन मिल सकेगा।
सुरक्षा यात्रा के लिए भी उठाए जा रहे कदम

women reservation facility इतना ही नहीं यात्रा के दौरान महिलाओं को कई और सुविधाएं भी देने के लिए रेलवे तैयारी कर रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे की ओर से मेरी सहेली योजना की शुरूआत की गई है। योजना के तहत महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। मेरी सहेली योजना के तहत महिलाओं को ट्रेन में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर उनके साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा। इस योजना के तहत महिला कोच में महिला पुलिस कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Up election 2022: भीड़ नहीं जुटी तो नाराज हुईं स्मृति ईरानी, देखिए फिर क्या किया, देखें वीडियों

इन ट्रनों में आरक्षित हूंई सीटें

अभी तक रेलवे ने लंबी दूरी की स्लीपर क्लास एक्सप्रेस ट्रेनों में 6 बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित किए हैं वहीं गरीब रथ, दूरंतो, राजधानी एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनों में एसी कोच में महिलाओं के लिए बर्थ आरक्षित की गई है। ट्रेनों में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित होने के बाद यात्रा के दौरान महिलाओं को राहत होगी। अभी तक सीट आरक्षित न होने के चलते कई बार महिलाओं को खड़े होकर सफर करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जब सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित होगी तो उन्हें बैठने के लिए ट्रेन में जगह मिल सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो