13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan Yojna: कितनी जमीन वाले किसानों को मिल सकेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, यहां जानें

PM Kisan Yojna: जब पीएम मोदी ने साल 2019 में किसान सम्मान निधि योजना देने का ऐलान किया था। उस समय इस स्कीम के लिए दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को ही योजना का पात्र माना गया था। हालांकि इनकम टैक्स देने वाले या सरकारी कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Jul 06, 2022

how_much_land_required_to_apply_for_pm_kisan_yojana_know_here.jpg

,,

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 11वीं किस्त मिलने के बाद किसानों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अगली किस्त को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कहा जा रहा है कि अगस्त-सितंबर महीने में अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि कई ऐसे किसान भी हैं, जिन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि इस योजना को लेकर उनके मन में कई सवाल आते हैं, जिनमें से एक सवाल ये भी है कि कितने हेक्टेयर जमीन वाले किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। हालांकि कुछ किसानों का ये भी कहना है कि दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान ही इस स्कीम के पात्र हैं।

यह भी पढ़े - PM Kisan Yojna: इस दस्तावेज को देने पर ही मिलेगी 12वीं किस्त, रजिस्‍ट्रेशन का नया नियम जारी

जानें क्या कहता है नियम

आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6000 रुपए किस्त भेजी जाती है। ये राशि सरकार की तरफ से तीन किस्तों में दी जाती है। वहीं इस योजना को अब तक की मोदी सरकार की सफल योजना माना जा रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए जमीन के आधार पर आवेदन करने का कोई नियम नहीं है। योजना के तहत केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक, कोई भी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। भले ही उसके पास कितने एकड़ की जमीन ही क्यों न हो।

यह भी पढ़े - PM Kisan Yojna: आप भी ले रहे किसान सम्मान निधि तो जान लें ये नया नियम, वरना पड़ेगा पछताना

इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

दरअसल जब पीएम मोदी ने साल 2019 में किसान सम्मान निधि योजना देने का ऐलान किया था। उस समय इस स्कीम के लिए दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को ही योजना का पात्र माना गया था। हालांकि इनकम टैक्स देने वाले या सरकारी कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं हैं। इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, सीए या फिर 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। यहां तक कि सांसदों और विधायकों को भी इस योजना से बाहर रखा गया है।