
,,
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 11वीं किस्त मिलने के बाद किसानों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अगली किस्त को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कहा जा रहा है कि अगस्त-सितंबर महीने में अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि कई ऐसे किसान भी हैं, जिन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि इस योजना को लेकर उनके मन में कई सवाल आते हैं, जिनमें से एक सवाल ये भी है कि कितने हेक्टेयर जमीन वाले किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। हालांकि कुछ किसानों का ये भी कहना है कि दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान ही इस स्कीम के पात्र हैं।
जानें क्या कहता है नियम
आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6000 रुपए किस्त भेजी जाती है। ये राशि सरकार की तरफ से तीन किस्तों में दी जाती है। वहीं इस योजना को अब तक की मोदी सरकार की सफल योजना माना जा रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए जमीन के आधार पर आवेदन करने का कोई नियम नहीं है। योजना के तहत केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक, कोई भी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। भले ही उसके पास कितने एकड़ की जमीन ही क्यों न हो।
इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ
दरअसल जब पीएम मोदी ने साल 2019 में किसान सम्मान निधि योजना देने का ऐलान किया था। उस समय इस स्कीम के लिए दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को ही योजना का पात्र माना गया था। हालांकि इनकम टैक्स देने वाले या सरकारी कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं हैं। इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, सीए या फिर 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। यहां तक कि सांसदों और विधायकों को भी इस योजना से बाहर रखा गया है।
Published on:
06 Jul 2022 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
