20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Personal Loan : एलआईसी की इस पॉलिसी पर कम ब्याज पर लें पर्सनल लोन, वापस करने की जरूरत नहीं

Personal Loan : यूपी में ढेर सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें कभी भी पर्सनल लोन की जरूरत पड़ जाती है। और वह परेशान रहते हैं। आपके पास अगर भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी है तो तत्काल पर्सनल लोन मिल जाएगा। घर बैठे अप्लाई कर सकते है। साथ ही इस लोन को वापस करने की जरूरत नहीं है। जाने आखिर ऐसा क्यों है...

2 min read
Google source verification
Personal Loan : एलआईसी की इस पॉलिसी पर कम ब्याज पर लें पर्सनल लोन, वापस करने की जरूरत नहीं

Personal Loan : एलआईसी की इस पॉलिसी पर कम ब्याज पर लें पर्सनल लोन, वापस करने की जरूरत नहीं

लखनऊ में अचानक रामनारायण मिश्रा को पर्सनल लोन की जरूरत पड़ गई। तो उन्होंने कई बैंकों के दरवाजे खटखटाए। पर पर्सनल लोन का हाई इंटरेस्ट रेट देख कर वो पीछे हटा जा रहे थे। फिर वे पर्सनल लोन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम गए जहां उन्हें पता लगा कि, एंडोवमेंट पॉलिसी पर लोन तत्काल मिल जाएगा। और ब्याज भी बेहद कम। बस फिर क्या था उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम की एंडोवमेंट पॉलिसी के एवज में लोन एप्लाई किया और उन्हें लोन मिल गया। आप भी जान सकते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम की एंडोवमेंट पॉलिसी पर पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है। और उसके लिए क्या-क्या कागजी कार्रवई की जरूरत पड़ेगी।

आसानी से मिलेगा लोन - राजधानी लखनऊ में एलआईसी एजेंट आर के सिन्हा ने बताया कि, एलआईसी की बीमा पॉलिसी पर पर्सनल लोन काफी आसानी से मिल जाता है। तो प्रीमियम की रकम के बदले लोन ले सकते हैं। ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करनी पड़ती है। एलआईसी से पर्सनल लोन लेने के लिए ब्रांच के चक्कर भी नहीं काटने होते हैं। घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

लोन वापस करने की जरूरत नहीं - एक और खुशखबर है कि, पर्सनल लोन लेने के बाद उसे वापस करने की जरूरत नहीं है। एलआईसी की पॉलिसी पर अगर पर्सनल लोन लिया जाता है तो उसे वापस करने की जरूरत नहीं है। वजह है कि, एलआईसी की पॉलिसी जब मैच्योर होगी तो एलआईसी, लोन ली गई राशि काट कर और बचे हुए पैसे आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर देगा।

यह भी पढ़ें : जन आरोग्य योजना : अब मजदूर भी करा सकेंगे पांच लाख रुपए तक का फ्री इलाज, चूके नहीं यहां करा लें पंजीकरण

किसे मिल सकता है पर्सनल लोन जानें -

एलआईसी की पॉलिसी होनी जरूरी
3 साल तक प्रीमियम भरा होना चाहिए
उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
एलआईसी पॉलिसी पर 6 माह का मिलता है लोन।

यह भी पढ़ें : दूसरे के अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें -

LIC की वेबसाइट पर जाएं।
इस लिंक पर https://www.licindia.in/home/policyloanoptions अप्लाई करें।
लोन अप्लाई करने के ऑप्शन पर जाएं।
अपनी डिटेल भर दें।
फार्म को डाउनलोड करें।
डाउनलोन करने के बाद साइन करें।
स्‍कैन के दोबारा एलआईसी की साइट पर अपलोड कर दें।
प्रोसेस कम्पलीट होते एलआईसी लोन की सुविधा देना शुरू कर देगा।