2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAN Card : कहीं आपके पास भी तो नहीं नकली पैन कार्ड, जानिए कैसे हो सकती है पहचान

How to check fake pan card PAN Card: बैंक के दस्तावेजों से लेकर आयकर तक हर जगह पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है। ऐसे में कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके पास फर्जी या फिर नकली पैन कार्ड हो। नकली और असली पैन कार्ड को पहचानने के लिए पढिए पूरी खबर-

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Mar 26, 2022

fake_pan_card.jpg

fake PAN Card

डिजिटल (Digital) की रफ्तार पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ रही है। इससे एक तरफ जहां लोगों के काम में आसानी हुई, वहीं दूसरी तरफ साइबर फ्रॉड के मामले भी तेजी बढ़े हैं। ऐसे ही पैन कार्ड हर किसी के लिए जरूरी आईडी। इसका उपयोग अधिकतर उपयोग बैंक और आयकर यानि वित्ती लेन-देन के लिए किया जाता है। लेकिन इसमें भी नकली और असली का प्रश्न उठने लगा है।

पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल और नकली पैन जैसी दिक्कतों लोगों के सामने आ रही हैं। इससे निपटने के लिए इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) ने पैन कार्ड्स के साथ क्यूआर कोड जारी किया था। इसके उपयोग से आप पैन कार्ड के असली और नकली की पहचान कर सकते हैं। इसके साथ ही आयकर विभाग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। मोबाइल स्कैनर से स्कैन करके ये पता लगा सकते हैं कि पैन कार्ड असली है या नहीं। बता दें कि पैन कार्ड ऐसा दस्तावेज कि जिससे बैंक खाते की धनराशि भी निकाली जी सकती है। यदि जरा सी चूक हुई तो लोगों का खाता भी खाली हो सकता है।

ये भी पढ़ें : E-Shram Card: यदि आपका भी नहीं बन पा रहा ई-श्रम कार्ड तो जानिए क्या है समस्या

ऐसे कर सकते हैं PAN Card की पहचान

सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं। बाई ओर Verify your PAN के लिंक पर क्लिक करना होगा। आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां आपको पैन कार्ड की पूरी जानकारी भरनी होगी। पैन नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें। एक मैसेज के माध्यम से पता चलेगा जानकारी मिलती है कि नही।

ये भी पढ़ें : खुशखबरीः 6 हजार रलवे स्टेशनों में मिलेगा हाईस्पीड फ्री wi-fi, जानिए कैसे करेंगे कनेक्ट

ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं AADHAAR-PAN लिंक

गूगल पर www.incometaxindiaefiling.gov.in साइट पर जाए। यहां पर आपको Link Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जाएगा। इस विंडों में अपना आधार नंबर, पैन नंबर, नाम, कैप्चा कोड भरें। इसके बाद Link Aadhar पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। या फिर आधार और पैन को लिंक करने के लिए 567678 या 56161 पर एक एसएमएस भेजना होगा।