15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India Post Payments Bank : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोलें ऑनलाइन अकाउंट, घर बैठे मिलेंगी कई सुविधाएं

India Post Payments Bank Accounts- प्रधान डाकघर सुलतानपुर के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार ने बताया कि आईपीपीबी मोबाइल ऐप (IPPB mobile App) की सहायता से घर बैठे बैंकिंग सेवा का लाभ लिया जा सकता है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 27, 2021

how to open india post payments bank account online

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ/सुलतानपुर. India Post Payments Bank Accounts Online- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) का खाता खोलने के लिए डाकघर जाने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ही ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं। डाकघर का बचत खाता भी इससे लिंक होगा। मोबाइल बैंकिंग सेवा के जरिए ग्राहक घर बैठे ही जमा-निकासी कर सकते हैं। इस बारे में पत्रिका संवाददाता राम सुमिरन मिश्र ने प्रधान डाकघर, सुलतानपुर के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार से बात की।

हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में घर बैठे अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें किसी प्रकार की कोई कठिनाई या झंझट नहीं है और न ही बार-बार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के चक्कर काटने पड़ेंगे। आईपीपीबी में खाता खुलने के बाद आप घर से ही रुपए ट्रांसफर कर सकेंगे। जमा-निकासी और बैंक बैलेंस चेक करने आदि की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब घर बैठे बैंकिंग सेवा लेने के लिए आईपीपीबी मोबाइल ऐप (IPPB mobile App) की सहायता से बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकते हैं। आईपीपीबी के जरिए आसानी से बेसिक बैंकिंग ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश पर बैंकों से ज्यादा मिलता है ब्याज और टैक्स छूट भी

पोस्ट ऑफिस में ऐसे खोलें सेविंग एकाउंट
प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर पंकज कुमार ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर लें और ओपेन एकाउंट के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। ऑप्शन पर जाने के बाद जैसे रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे, ओटीपी (OTP) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। यहां आप अपने आधार नंबर और पैन कार्ड की डिटेल सावधानी पूर्वक भरें। इसके बाद माता का नाम, शैक्षिक योग्यता और नॉमिनी का नाम भरें। जैसे ही आप सारी फार्मेलिटी भरेंगे, आपका एकाउंट खुल( ओपन) हो जायेगा। एकाउंट खुलते ही आप मोबाइल ऐप के जरिए इसका प्रयोग कर सकते हैं।

18 वर्ष उम्र होना जरूरी
पोस्ट मास्टर पंकज कुमार ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 18 वर्ष से कम उम्र वाले लोग एकाउंट नहीं खोल सकते। आवेदक को भारत का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस की इस योजना में रोजाना जमा करें 95 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 14 लाख