
बिजली बिल कम करने के लिए अपनाएं ये तरीका, विभाग ने खुद जानकारी दी ।
Electricity Bill: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल के चलते जेब पर भारी बोझ पड़ रहा था। ऐसे में परेशान होने की जरुरत नहीं है। दरअसल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने एक नया अपडेट जारी किया है, जिसे फॉलो करने से आपका बिजली बिल कम हो जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से बिजली विभाग ने यह अपडेट जारी किया है।
यूपी बिजली विभाग ने बताया कि आप अपने घर या संस्थान में होने वाली बिजली की खपत को कैसे कम कर सकते हैं। विभाग की ओर से जारी किए गए अपडेट को फॉलो करें तो बिजली बिल कम होगी।
कैसे कम कर सकते हैं बिजली बिल?
1. घर या संस्थान में बिजली से चलने वाले यंत्रों के इस्तेमाल न होने के स्थिति में स्विच ऑफ रखें।
2. ज्यादा बिजली खपत वाले यंत्र जैसे एसी, मोटर, वाशिंग मशीन या अन्य भारी यंत्रों को एक साथ न चलाएं।
3. रोशनी के लिए सीएफएल या एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें। यह बल्ब आम बल्बों से कम बिजली खाते हैं।
4. पानी गर्म करने या अन्य किसी प्रकार के हीटर को ज्यादा देर तक चालू न रखें।
5. अपने बिजली चालित उपकरणों की समय-समय पर जांच करते रहें कि उनमें कोई खराबी तो नहीं है, ऐसी स्थिति में बिजली की खपत बढ़ सकती है।
हर महीने होगी बचत
यूपी बिजली विभाग के अनुसार, अगर इन टिप्स को फॉलो किया जाए तो हर महीने बिजली की खपत में काफी कमी आएगी और साथ ही बिजली बिल भी हल्का हो जाएगा। UPPCL की सोशल हैंडल पर बिजली की खपत को कम करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां बताई गई हैं।
Updated on:
16 Sept 2023 05:53 pm
Published on:
16 Sept 2023 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
