
IPL 2023 फ्री में कैसे देखें
अगर आप क्रिकेट के शौक़ीन है तब तो आपको ये जरूर जानना चाहिए कि इस बार का आईपीएल आप घर बैठे फ्री में भी देख सकते है। आईपीएल देखने के लिए आपको टिकट लेकर स्टेडियम में जाने की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपके फ़ोन में इंटरनेट होना चाहिए। फ्री में आईपीएल आप 2 तरीके से देख सकते है। पहला तरीका है कि आप अपने फ़ोन में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड कर ले। दूसरा तरीका है कि आप डायरेक्ट जियो सिनेमा ऐप के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मैच देख सकते है।
एयरटेल, जियो, VI और BSNL यूज़र्स भी फ्री में देख सकेंगे
अगर आपके पास जियो का सिम नहीं है तो आप ये मत सोचिये कि आप फ्री में आईपीएल नहीं देख पाएंगे। अगर आपके पास एयरटेल, VI, BSNL या किसी दूसरी कंपनी का भी सिम है तो भी आप आईपीएल का मजा फ्री में ले पाएंगे। और इसके लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। अगर आप आईपीएल टीवी पर देखना चाहते है तो इसका राइट्स सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स के पास है। जैसे ही जियो सिनेमा ने आईपीएल मैच फ्री में लाइव करने का फैसला लिया वैसे ही स्टार के चैनल्स को मजबूर होना पड़ा आईपीएल के कुछ मैच को फ्री में दिखाने के लिए।
जियो सिनेमा पर 12 लैंग्वेज में होगी कमेंट्री
ipl 2023 में इस बार स्टार स्पोर्ट्स में हिंदी और इंग्लिश के आलावा 9 और भाषाओं में कमेंट्री होगी। वही जियो सिनेमा में 12 लैंग्वेज में कमेंट्री हॉगी। जियो सिनेमा पर स्टार के मुकाबले 3 और भाषाओ में कमेंट्री होगी। जियो पर वो अतिरिक्त तीन भाषाएं पंजाबी, उड़िया और भेजपुरी में होंगी।
Published on:
05 Apr 2023 01:21 pm
