
Mayawati
लखनऊ. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप व उसकी जलाकर की गई हत्या के मामले से राजनीतिक दलों में भी आक्रोश ही। सोमवार सुबह बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायवाती ने भी इस घटना को अति निंदनीय करार दिया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउट पर कहा कि हैदराबाद में एक महिला डाक्टर के रेप व मर्डर की दरिन्दगी के खिलाफ देशभर में फैला जन आक्रोश यह बहुत ही स्वाभाविक है। घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है तथा सरकार को चाहिए कि दोषियों को यथाशीघ्र कड़ी से कड़ी सज़ा सुनिश्चित करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।
साक्षा महाराज ने कहा यह-
वहीं रविवार भाजपा सपा व कांग्रेस के कई दिग्गजों ने एक स्वर में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की। भाजपा सांसद साक्षी माहारज ने एक बयान में कहा कि हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह उन्हें घटना के बारे में जो बताया उसे सुन उनके रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकिमां और बहनों के साथ ऐसी हरकत करने की कोई सोच भी न सके।
कांग्रेस आज करेंगी पैदल मार्च-
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेत्रत्व में पार्टी के प्रमुख नेता लखनऊ के परिवर्तन चौक से जीपीओ तक पैदल कैंडल मार्च करेंगे। हैदराबाद, उन्नाव, शाहजहांपुर व मैनपुरी की घटनाओं के विरोध में यह कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने सीएम योगी पर भी निशाना साधा और कहा कि जब से उनकी सरकार आई है, तब से राज्य में कहीं न कहीं बच्चियों व महिलाओं के साथ शर्मसार कर देने वाली घटनाएं हो रही हैं।
Published on:
02 Dec 2019 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
