
अरे भाई मैंने तो सजदा किया ही नहीं था लेकिन अगर मुझे सजदा करना है तो मुझे बताओ ना कि मुझे कहां करना है यह लोग सिर्फ परेशान करते हैं किसी से इन्हें कोई लगाव नहीं है।
UP News: देश के स्टार क्रिकेटर और गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानियों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया है। शमी ने कहा है कि मुझे भारतीय मुसलमान होने का गर्व है और मेरा मन जहां होगा वहां पर सजदा करूंगा। कौन रोकेगा मुझे। अगर मुझे सजदा करने के लिए कोई दिक्कत होती तो भाई मुझे तो इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था।
एक चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जहां पर उन्होंने यह बातें कही है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे सजदा करने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत होगी तो मैं यहां रहूंगा ही क्यों। शमी ने कहा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर सारी चीज देखी थी जिसमें यह कहा जा रहा था कि मैं सजदा करना चाह रहा था। लेकिन ऐसा मैं किसी डर के कारण नहीं कर पाया। अरे भाई मैंने तो सजदा किया ही नहीं था लेकिन अगर मुझे सजदा करना है तो मुझे बताओ ना कि मुझे कहां करना है यह लोग सिर्फ परेशान करते हैं किसी से इन्हें कोई लगाव नहीं है।
क्या है पूरा मामला
हाल ही में संपन्न हुए क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए थे और बोलिंग करते-करते थक कर घुटने मोड़ कर जमीन पर बैठ गए थे ताकि शरीर को कुछ आराम मिल सके। बस इसी की वीडियो बनाकर पाकिस्तानियों ने वायरल करना शुरू कर दिया कि शमी सजदा करना चाहते थे लेकिन भारत में डर का ऐसा माहौल है कि वह नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-
Published on:
14 Dec 2023 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
