3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ

कांवड़ यात्रा 2025 : ‘कांवड़ यात्रा में बाधा पहुंचाई तो बख्शूंगा नहीं’.. उपद्रवियों को सीएम योगी का अल्टीमेटम

सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे समय यात्रा का वातावरण शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित होना चाहिए।

Google source verification

लखनऊ

image

Darsh Sharma

Jul 08, 2025

सावन महीने की शुरुआत होने वाली है.. ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में है। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान स्वच्छ वातावरण रखने और किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान निर्बाध व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी धार्मिक भावनाओं का पूर्ण आदर सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया।