
Uttar Pradesh Heavy Rain
IMD alert : शुक्रवार को मौसम विभाग की चेतावनी के विपरीत प्रदेश में अपेक्षाकृत काफी कम बारिश हुई। सिर्फ रायबरेली के फुरसतगंज में 37.2 मिमी पानी बरसा । लखनऊ में दिन भर बदली और धूप के बीच कई बार बूंदाबांदी हुई। शाम होते-होते तेज बारिश हुई। यहां 19.3 मिमी पानी बरसा।
Weather Alert मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
आंचलिक मौसम केन्द्र के मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले दो दिन में भारी बारिश की सम्भावना है और उसके बाद पांच दिनों तक सामान्य बारिश और बूंदाबांदी होगी। इसी बीच मौसम केन्द्र लखनऊ ने अगले 24 घंटों के मौसम के बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी ।
Cold Weather: लखनऊ का बदलेगा मौसम
लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी। बीच-बीच में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी होगी । बृहस्पतिवार को लखनऊ में दिन में बदली और बीच-बीच में तेज धूप भी निकली। कई बार बूंदाबांदी भी हुई और शाम को तेज बारिश से एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया। यहां दिन का तापमान 32.9 डिग्री रिकार्ड हुआ जो सामान्य से 1.2 डिग्री नीचे था। लखनऊ में बीती रात को न्यूनतम पारा 26 डिग्री रिकार्ड हुआ जो लगभग सामान्य था ।
heavy rain Alert: एक दिन पहले 37.2 मिमी हुई बारिश
बृहस्पतिवार को प्रदेश में दिन का तापमान 27.5 डिग्री से 40.7 डिग्री के बीच रहा। नजीबाबाद में दिन का तापमान सबसे कम 27.5 डिग्री रिकार्ड हुआ जो सामान्य से 5.6 डिग्री नीचे था। जबकि वाराणसी में दिन का तापमान सबसे अधिक 40.7 डिग्री रिकार्ड हुआ जो सामान्य से 6.3 डिग्री ऊपर था। प्रदेश में सबसे अधिक 37.2 मिमी बारिश फुरसतगंज में हुई।
जिलों में मामूली बूंदाबांदी हुई
कानपुर में 20.8 मिमी, मुरादाबाद में 15.2 मिमी, बहराइच में 15 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में मामूली बूंदाबांदी हुई। बीती रात को प्रदेश में सबसे कम 23 डिग्री तापमान नजीबाबाद में और सबसे अधिक 28.8 डिग्री तापमान प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया।
Femperature Fall: इन जिलों तेज बारिश और वज्रपात होने
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।
Monsoon Report: जिलों में होगी भारी बारिश
प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
Published on:
14 Jul 2023 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
