26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Alert: यूपी में अगले 2 घंटे में झमाझाम बारिश, 60 से 87 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग का अलर्ट

UP Weather Alert: यूपी में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है। प्रदेश में लगातार तीन से बारिश हो रही है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jul 04, 2023

imd heavy rain alert forecast 8 junly up weather updates

यूपी में मौसम विभाग ने झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

UP Weather Alert: यूपी में पिछले एक हफ्ते से हो रहे बारिश से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मानसून सक्रिय है। इस वजह से कहीं छिटपुट तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। खासकर पूर्वांचल में पिछले 4 दिन से हो रही से जनजीवन बेहाल हो गया। नदियों में जल स्‍तर में हो रही वृद्घि से लोग चिंतित हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी लखनऊ और आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश भी हो सकती है। विभाग ने 8 जुलाई तक विभिन्न जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे पहले बीते सोमवार सुबह से शुरू हुई देर रात तक रुक-रुककर होती रही।

8 जुलाई तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वांचल में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। 4 और 5 जुलाई को दिल्ली समेत यूपी के सटे जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने गाजियाबाद, नोएडा समेत दिल्ली से सटे यूपी के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। फिलहाल, यूपी के कई जगहों पर 8 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दोरान 60 से 87 किमी प्रत‌ि घंटे की स्पीड से हवा चल सकती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में जब से मानसून ने दस्तक दी है, तब से गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

इन जिलों में बा‌रिश की संभावना
लखनऊ, रायबरेली, कुशीनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, महाराजगंज, बाराबंकी, बस्ती, अंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा और आजमगढ़ में गरज के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। इसके अलावा यूपी में 8 जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
सहारनपुर, शामली, संभल, एटा, कासगंज, कन्नौज, इटावा, श्रावस्ती, बहराईच, जौनपुर, वाराणसी, झांसी, सिद्धार्थ नगर, आजमगढ़, बांदा, मैनपुरी, संतकबीर नगर और आसपास के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
अलीगढ़, बस्ती, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, सीतापुर, मथुरा, गोंडा, आयोध्या, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, प्रयागराज, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र और इसके आसपास के जिलों में मौसम विभाग ने औरेंज अलर्ट जारी किया है।