20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather News: यूपी में मौसम खराब, 48 घंटे बाद तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

UP Weather News: यूपी में मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट समेत 10 जिलों में रेकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 21, 2023

Imd issues alert chances of change up weather today

पश्चिमी विक्षोभ आने से पहले उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों तक हीटवेब चलने की संभावना जताई गई है।

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ आने से पहले अगले 3 दिनों तक हीटवेब चलने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार से शुरू होने वाले हीटवेव का असर उत्तर प्रदेश के जिलों में देखने को ज्यादा मिलेगा। इस दौरान हीटवेव की वजह से पारा 3 डिग्री अधिक बढ़ने की संभावना है। वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि मंगलवार से प्रदेश के विभिन्न जिलों में बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश भी होगी।

पश्चिम विक्षोभ से पहले बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम या मंगलवार सुबह से पश्चिमी विक्षोभ का चक्रवात प्रदेश में सक्रिय होगा। इस से पहले प्रदेश में पड़ने वाली गर्मी और बढ़ेगी। यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट समेत 10 जिलों में रेकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान रहेगा। यहां अधिकतम तापमान रविवार को 43 डिग्री तक पहुंच जाएगा। दिल्ली-एनसीआर में नोएडा और गाजियाबाद भी काफी गर्म रहेंगे।

गर्म हवा चलने का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दक्षिण यूपी यानी इलाहाबाद, चित्रकूट, झांसी और मिर्जापुर में तापमान भी बढ़ेगा। हालांकि, मंगलवार से बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन उससे पहले लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। अभी तक प्रदेश का सबसे ज्यादा गर्म शहर 43 डिग्री सेल्सियस झांसी में रेकॉर्ड किया गया है। वहीं मुरादाबाद का सबसे कम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, प्रदेश भर में 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। लखनऊ और आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।