
Today Weather Report,
IMD Rain Alert: उमस और गर्मी से सभी परेशान है , लेकिन रुक - रुक हो रही बारिश ने मौसम को बिगाड़ रखा है लेकिन मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है की अच्छी बरसात के होने की संभावना बानी हुई है।
Temperature Fall: लखनऊ के क्षेत्रों में हल्की बारिश और धूप
विकासनगर , गोमतीनगर , बख्शी तालाब , इटौंजा , काकोरी , मोहनलालगंज ,पारा , डालीबाग , हजरतगंज , अलीगंज , इंदिरानगर , इस्माइलगंज , तकरोही , बादशानगर ,निशातगंज , जियामऊ ,चिनहट , पॉलटेक्निक चौराहा , मड़ियाव, गुडम्बा आदि क्षेत्रों में हल्की बारिश और धूप
weather update हवा में नहीं है दम ,अस्वास्थ्यकर
स्वास्थ्य प्रभावों को संवेदनशील समूहों द्वारा तुरंत महसूस किया जा सकता है। स्वस्थ व्यक्तियों को लंबे समय तक संपर्क में रहने से सांस लेने में कठिनाई और गले में खराबी हो सकती है। बाहरी गतिविधि को सीमित करें।
UP Rain Alert : मौसम अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बने कई दबाव के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल दोपहर बाद फिर सक्रिय होगा मानसून जिसके चलते सम्पूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी।
इसके बाद 22 अगस्त से फिर शुरू होगी, तबाही का एक और दौर उसका कारण बनेगा। बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर जो 22 अगस्त के आस पास पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर आ जाएगा और साथ में मानसूनी एक्सिस और पश्चिमी विक्षोभ भी इसमें अहम रोल निभायेंगे।
22-23 अगस्त तक सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश की तराई बेल्ट और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है॥ अभी जैसे जैसे दिन पास आते आयेंगे वैसे ही इस अपडेट में बदलाव भी आना निश्चित है।
8 जिलों में Orange Alert
लखनऊ ,अमेठी , सुल्तानपुर ,उन्नाव ,कानपुर नगर , चित्रकूट ,रायबरेली , बाँदा आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
28 जिलों में Yellow Alert
लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार बलरामपुर , बस्ती , गोंडा , उतरौला ,तुलसीपुर ,नौगढ़ , अयोध्या टांडा , आनंद नगर , संतकबीर नगर , देवरिया , लखीमपुर खीरी , चंदौली ,कुशीनगर, बहराइच, श्रावस्ती , गोरखपुर , महराजगंज , बलिया , सिद्वार्थनगर,सहारनपुर ,प्रयागराज, फतेहपुर, हमीरपुर, ,कौशाम्बी , प्रतापगढ़ , जालौन ,महोबा आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
19 Aug 2023 05:58 pm
Published on:
19 Aug 2023 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
