
मौसम विभाग का अलर्ट, धूप के बाद भी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, आज इन स्थानों पर बारिश के हैं आसार
लखनऊ. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश का पुर्वानुमान जताया है। बताया गया है कि अगले दो दिनों तक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और प्रायद्वीप में होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानियों की मानें, तो अभी कुछ दिनों तक ठंड यूं ही बरकरार रहेगी। खासकर शुक्रवार को कुछ इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होगी जिसके बाद ठंड और बढ़ जाएगी। भले ही पहाड़ों पर बर्फबारी रुक गई है। दिन में कड़ी धूप भी निकल रही है लेकिन इसके बाद भी ठंड से राहत नहीं है। इसकी वजह है सामान्य गति से चलने वाली सर्द हवाएं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, इस हफ्ते के बाद ही यूपी (Uttar Pradesh Weather) में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।
बना रहेगा गुलाबी जाड़े का असर
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले सप्ताह के बाद सुबह और शाम की गलन में कमी आएगी और ठंड से लोगों को राहत मिलेगी। इसके बाद माह भर गुलाबी जाड़े का असर बना रहेगीा। मध्य मार्च से गर्मी का असर दिखने लगेगा।
यहां बारिश की संभावना
ओडिशा, विदर्भ और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के चलने और साथ ही गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अधिकतर इलाकों में शुक्रवार व शनिवार को दिन की शुरुआत धूप खिलने से हुई। हालांकि, धूमे धीमे चलने वाली सर्द पछुआ हवाओं ने पारे को अधिक चढ़ने नहीं दिया। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Published on:
08 Feb 2020 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
