14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

महंगाई की मार: हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचे, टमाटर 80 और आलू 40 रुपये के पार

Vegetable Price: हरी सब्जियोंके दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। टमाटर जो पहले 40 रुपए प्रतिकिलो बिक रही थी, अब इसकी कीमत 80 रुपए हैं। सिर्फ यही नहीं दूसरी सब्जियों के दाम में भी बेहतासा वृद्धि हुई है

लखनऊ

Aman Pandey

Jul 05, 2024

हरी सब्जी का भाव, टमाटर का भाव, दिल्ली में टमाटर का भाव, दिल्ली में हरी सब्जी का भाव, सब्जी के दाम कम कब होंगे, बाढ़ की खबर, green vegetable price, vegetable price in UP, Tomato price

Vegetable Price: आम जनता को महंगाई का करंट एक बार फिर लगा है। आलू, प्याज और टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं। फुटकर बाजार में एक महीने में टमाटर के दाम दोगुना हो गए हैं। 30-35 रुपये किलो बिकने वाला आलू 40-45 रुपये किलो तक पहुंच गया है। प्याज तो बगैर कटे ही रुला रहा है। कीमतें 40 रुपये किलो पार कर गई हैं। हालांकि लौकी जरूर 60 रुपये से घटकर 40-50 रुपये किलो में बिक रही है। आढ़तियों का कहना है कि बारिश के कारण उत्पादन कम हो गया और आवक भी कमजोर होने से दाम बढ़े हैं। अभी कुछ दिन कीमतें बढ़ी रहेंगी। सीजन में ही दाम नीचे आएंगे।

इस वजह से बढ़े सब्जियों के भाव

टमाटर महंगाई की मार से जिस तेजी से लाल हो रहा है। इसकी कीमत 80 रुपये से बढ़कर 100 के पार जाने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में यह आम लोगों की थाली से गायब होता जा रहा है। भारतीय किसान एवं आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नजमुद्दीन राईनी ने बातया कि बारिश के कारण अमरोहा का टमाटर खत्म हो गया है। अब बेंगलुरु से आ रहा है। थोक मंडी में यह 50-55 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि तीन-चार दिन पहले 30-35 रुपये किलो में बिक रहा था। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई के बाद दामों में कमी आएगी।

वहीं दुबग्गा फल सब्जी व्यापारी समिति के महामंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि मंडी में टमाटर 1700-2000 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो) हो गया है। इसके अलावा आलू 24-25 रुपये किलो हो गया है। अभी नया आलू सिर्फ हल्द्वानी से आ रहा है। एक-दो दिनों में बेंगलुरु से आने लगेगा।

यह भी पढ़ें:NEET Exam में धांधली के विरोध में कांग्रेस का विधानसभा घेराव, पुलिस प्रशासन अलर्ट

अभी खपत और बढ़ेगी

युवा किसान आढ़ती व्यापार मंडल के अध्यक्ष मयंक सिंह ने बताया कि सहालग के कारण आलू, प्याज और टमाटर की खपत बढ़ेगी। इससे दामों में और इजाफा होगा। फतेहगंज के सब्जी विक्रेता सुरेश सोनकर ने बताया कि टमाटर 80 रुपये किलो, आलू 35-40 रुपये और प्याज 40-50 रुपये किलो के पार तक पहुंच गया है।