28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस रुट पर रद्द रहेंगी ट्रेनें, फिर बढ़ी यात्रियों की मुश्किल

23 और 24 जून को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।

2 min read
Google source verification
indian railway irctc Extra coach in big trains

indian railway irctc Extra coach in big trains

लखनऊ. उत्तर रेलवे के लखनऊ-कानपुर रुट पर चल रहे इंटरलॉकिंग के कामों के कारण 23 और 24 जून को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। दरअसल इस रुट पर अजगैन में नॉन इंटरलाकिंग का काम होना है। इसके लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस मेगा ब्लॉक के कारण रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस रुट पर चलने वाली कई नियमित ट्रेनों के साथ ही कई लम्बे रुट की ट्रेनों के संचालन पर भी इसका असर पड़ेगा। माना जा रहा है कि इन दो दिनों में इस रुट पर सड़क मार्ग पर यात्रियों का दवाब बढ़ेगा।

कई ट्रेनें पहले से चल रही हैं रद्द

इससे पहले वाराणसी स्टेशन पर चल रहे कामों के चलते कई ट्रेनें रद्द चल रही हैं। रेलगाड़ी संख्या 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर 26.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर 27.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 54261 मुगलसराय-जौनपुर पैसेंजर 26.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 54262 जौनपुर-वाराणसी पैसेंजर 26.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 54267 मुगलसराय-वाराणसी पैसेंजर 26.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 54268 वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर 26.07.2018 तक रद्द रहेगी । रेलगाड़ी संख्या 54270 वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर 26.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 63553 आसनसोल-वाराणसी एमईएमयू 26.07.2018 तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 63554 वाराणसी-आसनसोल एमईएमयू 27.07.2018 तक रद्द रहेगी।

समर स्पेशल ट्रेनों से राहत की कोशिश

एक ओर जहाँ कई रूटों पर ट्रेनें रद्द हैं तो दूसरी ओर यात्रियों को राहत देने के लिए कई समर स्पेशल ट्रेने भी चलाई गई हैं। रेलगाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-अटारी स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई से 29 सितंबर तक हर मंगलवार और शनिवार को संचालित होगी। रेलगाड़ी संख्या 01708 अटारी-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई से 30 सितंबर तक हर बुधवार और रविवार को संचालित होगी। ये ट्रेन रास्ते में जबलपुर, कटनी मुड़वार, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, ललितपुर, झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, नई दिल्ली, अम्बाला कैंट, लुधियाना, अमृतसर और अटारी में ठहरेगी। इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 08791 दुर्ग-जम्मूतवी समर स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 28 जुलाई तक हर शनिवार को संचालित होगी। रेलगाड़ी संख्या 08792 जम्मूतवी-दुर्ग समर स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई से 30 जुलाई के बीच हर सोमवार को संचालित होगी। यह ट्रेन रास्ते में दुर्ग, रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट , पठानकोट कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहरेगी।