20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी से इन शहरों के लिए आज से उड़ान भरेगी Indigo की फ्लाइट

इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि 1 सितंबर 2021 से लखनऊ-जयपुर, दिल्ली-लखनऊ और इंदौर-लखनऊ के बीच नई उड़ानों का संचालित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Sep 01, 2021

indigo.jpg

लखनऊ. अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। देश की मशहूर एयरलाइंस कंपनी इंडिगो आज से तीन रूट पर राजधानी लखनऊ से घरेलू उड़ानों की शुरूआत करने जा रही है। इंडिगो का कहना है कि लखनऊ से इन रूट पर उड़ान शुरू करने की यात्रियों की थी। जिसको देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें : Monsoon 2021: मथुरा में भारी बारिश का कहर, कई फीट भरे पानी में फंसे वाहन

आज शुरू होगी इंडिगो की सेवा

इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि 1 सितंबर 2021 से लखनऊ-जयपुर, दिल्ली-लखनऊ और इंदौर-लखनऊ के बीच नई उड़ानों का संचालित किया जाएगा। संजय कुमार ने बताया कि सितंबर के पहले सप्ताह में कंपनी 8 नई उड़ाने शुरू कर रही है। जिसमें जयपुर, देहरादून, दिल्ली, लखनऊ और इंदौर से यात्रा की बढ़ती मांग को भी पूरा किया जा सकेगा। जिसमें से तीन उड़ाने लखनऊ से दिल्ली, जयपुर और इंदौर की बीच शुरू हो रही है।

शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ना चाहती है सरकार

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार सूबे को हवाई मार्ग के जरिए देश-विदेश के शहरों से जोड़ने की कोशिशें कर रही है। बीते दिनों बरेली और आगरा से भी कई शहरों के लिए हवाई यात्रों की शुरूआत की गई थी। इसके साथ ही सरकार प्रदेश में गौतमबुधनगर के जेवर और कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रही है।

कुशीनगर से काठमांडू की सीधी उड़ान शीघ्र

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर एयरपोर्ट लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। इस एयरपोर्ट को सभी तरह की क्लियरेंस भी मिल चुका है। यहां से भी जल्द उड़ान शुरू होने की संभावनाएं है। कुशीनगर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है, यहां कई देशों के लोग आते हैं। इंटरनेशनल उड़ाने शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही पूर्वाचंल के लोग देश-विदेश के कई शहरों से हवाई यात्रा कर पाएंगे। वहीं बताया जा रहा है कि जल्द ही कुशीनगर और काठमांडू के लिए उड़ान भी शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें : UP में बुखार ने बरपाया कहर, 60 से अधिक बच्चों की मौत, फिरोजाबाद की सीएमओ को सरकार ने हटाया