5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Budget 2018: जानें यूपी का पहला बजट कब हुआ था पेश, इन्होंने सबसे ज्यादा बार पेश किया बजट

UP Budget 2018 : यूपी बजट से जुड़ी बेहद खास बातें, 4.38 लाख करोड़ जितना ही बड़ा है यूपी बजट का पूराना इतिहास।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Feb 16, 2018

UP Budget 2018

UP Budget 2018

धीरेन्द्र सिंह

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। योगी सरकार के पहले 3.84 लाख करोड़ के बजट से यह बजट 11.4 प्रतिशत ज्यादा है। वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने योगी सरकार में दूसरी बार बजट पेश किया है। वहीं हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रदेश में सबसे पहले और सबसे ज्यादा बार किसने यूपी का बजट पेश किया है।

यूपी के पहले बजट का इतिहास
उत्तर प्रदेश में पहली बार 14 मार्च 1952 में यूपी का अपना बटज पेश किया गया था। यह बजट तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत ने पेश किया था। जो कि 1 अरब 49 करोड़ रुपये का था। गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कांग्रेस) के दिग्गज नेता गोविंद बल्लभ पंत 26 जनवरी 1950 से 27 दिसम्बर 1954 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहें थे।

यह भी पढ़ें - सीएम योगी की सीधी बात, यूपी में नहीं रुकेंगे एनकाउंटर, विपक्ष के विरोध पर आगे ये कहा...

इन्होंने सबसे ज्यादा बार पेश किया बजट
यूपी में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का कीर्तिमान कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी (एनडी तिवारी) ने बनाया है। एनडी तिवारी ने चार बार मुख्यमंत्री और सात बार वित्त मंत्री रहते हुए यूपी बजट कुल 11 बार पेश किया। वहीं इसके बाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 9 बार बजट पेश कर चुके हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2012 में सपा सरकार आने के बाद खुद ही लगातार पांच साल तक यूपी का बजट पेश किया। इसके बाद बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चार बार यूपी का बजट पेश किया। उत्तर प्रदेश में ज्यादातर बजट तत्कालीन मुख्यमंत्रियों ने ही पेश किए। क्योंकि योगी सरकार से पूर्व अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने वित्तमंत्री का पद व वित्त विभाग अपने पास ही रखा था।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार आज पेश करेगी अपना बजट, युवाओं को लुभाने की कोशिश, मिशन 2019 पर भी रहेगी नजर