1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: वायरल हुआ क्रिकेटर रिंकू सिंह का पोछा वाले बयान का वीडियो, एक क्लिक में जानिए कहानी?

Rinku Singh IPL 2023 : IPL में 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मेंएक ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसे फैन्स कई सालों तक नहीं भूलेंगे।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Apr 11, 2023

IPL 2023 cricketer rinku singh life story and biography

रिंकू सिंह और शाहरुख खान

अलीगढ का रिंकू सिंह कल रात से ही सुर्खियों में हैं, उन्होंने गुजरात टाइटंस को अपना आक्रामक बल्लेबाजी दिखाकर हरा दिया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह अभी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

आइए जानते हैं आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह के बारे में
रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को यूपी के अलीगढ़ में हुआ था। वह 5 भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। रिंकू के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, वह गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे। उधर रिंकू को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, लेकिन पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनका बेटा इस खेल में समय बर्बाद करे।

कई बार पिटाई हुई है रिंकू सिंह की
इस वजह से रिंकू की कई बार पिटाई भी हो जाती थी। इसके बावजूद रिंकू ने क्रिकेट खेलना जारी रखा। दिल्ली में खेले गए एक टूर्नामेंट में उन्हें इनाम के तौर पर बाइक मिली थी मिली, जिसे उन्होंने अपने पिता को सौंप दी। इसके चलते रिंकू की पिटाई तो बंद हो गई, लेकिन उस वक्त परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी।

कोचिंग सेंटर में झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली
ऐसे हालात में रिंकू ने नौकरी करने का फैसला लिया। रिंकू ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, इस वजह उन्हें कोचिंग सेंटर में झाड़ू-पोछा लगाने की नौकरी मिली। रिंकू को इस काम में मन नहीं लगा और उन्होंने कुछ दिनों में ही इस नौकरी को छोड़ दिया। इसके बाद रिंकू ने पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाया, जहां उनका करियर चमकता दिखाई दे रहा था।

यह भी पढ़ें : अलीगढ के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से झपट ली जीत, जानिए कैसे मारे पांच छक्के

करियर चमकाने में दो लोगों ने की है मदद
रिंकू सिंह को उनके मंजिल तक पहुंचाने में दो लोगों ने मदद की है, मोहम्मद जीोशान और मसूद अमीन ने। मसूद अमीन ने रिंकू को बचपन के दिनों से क्रिकेट की ट्रेनिंग दी है, वहीं जीशान ने अंडर-16 ट्रायल में दो बार फेल होने के बाद इस क्रिकेटर की काफी मदद की। खुद रिंकू सिंह ने भी इस बात का एक इंटरव्यू में बताया था।

रिंकू की किस्मत ने उस वक्त साथ दिया, जब साल 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद रिंकू सिंह ने दो साल बाद पंजाब के खिलाफ मुकाबले से अपना डेब्यू किया। रिंकू ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किए।

यह भी पढ़ें : गवास्कर से लेकर किंग कोहली को पसंद है मेरठ के बल्ले, क्या है इसकी खासियत? जिसके सचिन, धोनी और पोंटिंग भी हैं फैन

10 लाख रुपए में खरीदा था पंजाब किंग्स
IPL साल 2017 की नीलामी में रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब जो अब पंजाब किंग्स है, उसने 10 लाख रुपए में खरीदा। हालांकि उस सीजन उन्हें एक ही उन्हें एक ही मैच खेलने को मिला। फिर IPL साल 2017 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 80 लाख रुपए की कीमत में खरीदा और अपनी टीम में शामिल किया। उस समय से वह अब तक KKR से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें : रामायण से जुड़ा है कौशांबी जिले का इतिहास, क्या आप जानते हैं इसकी कहानी?

20 मैच खेलकर 24.93 के एवरेज से 349 रन बनाए हैं रिंकू
IPL साल 2021 के सीजन में रिंकू घुटने की इंजरी की वजह से एक भी गेम मैच नहीं खेल पाए। फिर रिंकू को IPL साल 2022 की मेगा नीलामी में KKR ने 55 लाख रुपए में खरीदा था। बता दें, रिंकू ने IPL में अबतक 20 मैच खेलकर 24.93 के एवरेज से 349 रन बनाए हैं। पिछले सीजन भी रिंकू ने कमाल किया था। IPL 2022 में लखनऊ के खिलाफ मैच में रिंकू ने सिर्फ 15 गेंदों 40 रन बनाए थे, उस इनिंग्स के बाद रिंकू छा गए थे।