30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: यूपी में लोग कर रहे रिंकू सिंह की जाति पर सवाल, जानिए प्राची साध्वी ने क्या दिया जवाब?

प्राची साध्वी ने केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह की जाति को लेकर ट्वीट किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Apr 11, 2023

prachi_sadhvi.jpg

ipl 2023 गूगल पर लोग सबसे ज्यादा केकेआर के सलामी बल्लेबाज रिंकू सिंह की जाति के बारे में सर्च कर रहे हैं। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद की नेता प्राची साध्वी ने भी रिंकू सिंह की जाति को लेकर ट्वीट किया है।

साध्वी सिंह ने कहा, “रिंकू सिंह को ठाकुर कह रहे कि राजपूत है, जाट कह रहे कि जाट है, लोधी कह रहे है कि लोधी राजपूत है, गुर्जर उसे अपनी जाति का बता रहे…लेकिन मेरी नजर में रिंकू सिंह सिर्फ एक हिंदू हैं।”

रिंकू सिंह ने आईपीएल में जड़े थे एक ओवर में 5 छक्के
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 13वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडेर्स (KKR) के बीच रविवार को खेला गया। इस मैच में KKR के सलामी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात के गेंदबाज यश दयाल को मैच के लास्ट ओवर में 5 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है।

KKR की इस जीत के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिंकू सिंह का नाम ट्रेंड होने लगा। लोग इंटरनेट पर रिंकू सिंह की सैलरी, ऐज, फैमली, बर्थप्लेस और उस आखिरी ओवर के हाईलाइट के बारे में सर्च करने लगे। इसी को लेकर प्राची साध्वी ने ट्वीट किया। उन्होंने रिंकू सिंह को किसी एक जाति का ना बताकर एक हिंदू बताया है। उन्होंने कहा है कि वह न ही ठाकुर है ना ही राजपूत हैं ना ही जाट है, न लोधी है वह मेरी नजर में सिर्फ एक हिंदू हैं।

प्राची साध्वी का रिंकू सिंह की जाति पर ट्वीट IMAGE CREDIT:

रिंकू सिंह के बारे में क्या-क्या हुआ सर्च
आइए जानते हैं कि बीते 24 धंटे से इंटरनेट पर रिंकू सिंह के बारे में क्या - क्या सर्च किया जा रहा है। Google trends के मुताबिक सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की जाने वाली क्यूरी में से KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह के 5 छक्कों के बारे में भी सर्च किया गया है। आपको बता दें कि 207 रनों का पीछा करते हुए रिंकू सिंह नंबर 5 पर बैटिंग करने के लिए उतरे और 21 गेंदों में 48 रनों की धाकड़ पारी खेली। इस दौरान लास्ट ओवर में मैच को जीतने के लिए 29 रन बनाने थे और मैच देख रहे सभी दर्शक यह मान चुके थे कि कोलकाता की हार अब तय है।

रिंकू को लेकर सबसे ज्यादा गूगल पर ये हुआ सर्च IMAGE CREDIT:

गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने बाएं हाथ के पेस बॉलर यश दयाल को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी, यश दयाल की पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दिया। इसके बाद रिंकू ने आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 सिक्स जड़कर टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी।