6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ips Vrs News: यूपी के सीनियर आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता ने मांगा वीआरएस, जानें वजह

IPS VRS Ashish Gupta: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता ने सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की मांग की है। 1989 बैच के इस अधिकारी के रिटायरमेंट में अभी 22 महीने बाकी थे। उनके वीआरएस आवेदन के पीछे की वजहों को लेकर अटकलें तेज हैं। क्या वे राजनीति में प्रवेश करेंगे या कोई नई भूमिका निभाएंगे?

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 01, 2025

Police

Police

IPS VRS Ashish Gupta Update News: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स आशीष गुप्ता ने सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की मांग की है। 1989 बैच के इस वरिष्ठ अधिकारी के सेवानिवृत्त होने में अभी 22 महीने शेष हैं, लेकिन उन्होंने तीन महीने का नोटिस देकर वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है।

यह भी पढ़ें: UP Housing Scheme: होली पर लॉन्च होगी आवास विकास की नई जेल रोड योजना, पहले चरण में 2000 भूखंडों के लिए पंजीकरण

कौन हैं आईपीएस आशीष गुप्ता?

  • 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं।
  • वर्तमान में वे डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स के पद पर कार्यरत हैं।
  • इससे पहले वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे और नेटग्रिड (NATGRID) के सीईओ के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • बीएसएफ में अतिरिक्त डीजी के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (2000-2002) के दौरान भारतीय दल के कमांडर के रूप में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

क्यों लिया वीआरएस का फैसला?

सूत्रों के मुताबिक आशीष गुप्ता को दिसंबर 2022 में अचानक केंद्र से यूपी वापस भेज दिया गया था। यूपी आने के बाद उन्हें छह महीने तक प्रतीक्षारत (Waiting) रखा गया, जिसके बाद 24 जून 2023 को डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स नियुक्त किया गया।

विभागीय चर्चाओं में उनके वीआरएस लेने के कई कारणों की अटकलें लगाई जा रही हैं:

  • केंद्र से अचानक वापसी
  • नेटग्रिड के सीईओ पद पर रहने के बाद उन्हें बीएसएफ में अतिरिक्त डीजी के रूप में भेजा गया था।
  • केंद्र से यूपी वापसी के बाद उनकी तैनाती को लेकर लंबे समय तक अनिश्चितता बनी रही।
  • प्रतीक्षा सूची में रखा जाना
  • यूपी में वापसी के बाद उन्हें लगभग साढ़े छह महीने तक कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं दी गई।
  • जून 2023 में डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स बनाए जाने के बावजूद उन्हें अधिक प्रभावी जिम्मेदारियां नहीं दी गईं।

यह भी पढ़ें: Pm Awas Yojana 2: प्रधानमंत्री आवास योजना-दो में ऑनलाइन आवेदन शुरू, लाखों को मिलेगा अपना घर

भविष्य की योजनाएं

माना जा रहा है कि आशीष गुप्ता सरकारी सेवा से अलग हटकर निजी क्षेत्र में या किसी अन्य क्षेत्र में योगदान देने की योजना बना रहे हैं।

आईपीएस असीम अरुण के बाद दूसरे वरिष्ठ अधिकारी

वीआरएस मांगने वाले आशीष गुप्ता यूपी के दूसरे बड़े आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले आईपीएस असीम अरुण ने वीआरएस लिया था और बाद में राजनीति में प्रवेश कर भाजपा से चुनाव लड़ा।

उनकी पत्नी भी हैं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी

आशीष गुप्ता की पत्नी तिलोतमा वर्मा भी 1990 बैच की यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं। उनका रिटायरमेंट नवंबर 2025 में निर्धारित है।

यह भी पढ़ें: Pm Awas Lottery: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की लॉटरी 4 मार्च को, लखनऊ में 264 भवनों का होगा आवंटन

वीआरएस की प्रक्रिया और नियम

  • सरकार से वीआरएस के लिए तीन महीने का नोटिस देना पड़ता है।
  • सरकार चाहे तो इस अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है।
  • आईपीएस अधिकारी के वीआरएस के बाद अन्य सेवाओं में शामिल होने की संभावनाएं भी खुली रहती हैं।

क्या वीआरएस के बाद राजनीति में जाएंगे आशीष गुप्ता?

  • आईपीएस असीम अरुण की तरह क्या आशीष गुप्ता भी राजनीति में उतरेंगे?
  • अभी तक उन्होंने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
  • यूपी पुलिस और प्रशासनिक हलकों में इस पर चर्चा जोरों पर है।

यूपी में आईपीएस अधिकारियों में वीआरएस का बढ़ता ट्रेंड?

  • हाल के वर्षों में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों द्वारा वीआरएस लेने का चलन बढ़ा है।
  • कारण: प्रशासनिक फैसलों से असंतोष, नई चुनौतियों की तलाश, राजनीति में रुचि आदि।


यह भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानिए किन जिलों में रहेगा असर

आईपीएस आशीष गुप्ता के वीआरएस आवेदन से यूपी पुलिस महकमे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रशासनिक गलियारों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वे किसी अन्य क्षेत्र में करियर बनाने की योजना बना रहे हैं या राजनीति में आने की संभावनाएं तलाश रहे हैं? आने वाले समय में उनके फैसले से यह स्पष्ट हो जाएगा।