
रेलवे ने यात्रियों को एक और सुविधा दी है। ट्रेन यात्रियों को अब बेहद सस्ते में रहना और खाना उपलब्ध हो जाएगा। लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में सिर्फ 112 रुपए में होटल जैसी सुविधा मिलेगी। आईआरसीटीसी ने लखनऊ चारबाग स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रिटायरिंग रूम का कायाकल्प कर दिया है। साधारण से दिखने वाले कमरों को आलीशान होटल के कमरों की तरह सजा दिया है। रिटायरिंग रूम में अब यात्रियों को पहले से बेहतर और आरामदायक सुविधाएं मिल सकेंगी। बुकिंग भी शुरू हो गई है। ट्रेन यात्रियों से घंटे के हिसाब से विश्रामालय और डारमेट्री का किराया लिया जाएगा।
डीआरएम कर दिया सब चेंज
लखनऊ मंडल डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने रिटायरिंग रूम और डारमेट्री बेड की खस्ता हालत देख कर उसका कुछ बदलाव करने की सोची। सभी रिटायरिंग रूम आईआरसीटीसी के जरिये डेवेलप करवाए हैं। आईआरसीटीसी ने लखनऊ जंक्शन पर 11 वातानुकूलित रिटायरिंग रूम और पुरुषों के लिए 16 वातानुकूलित डॉरमेट्री नए सिरे से विकसित किये हैं। इसके साथ ही महिलाओं के चार अलग बेड को दुरुस्त किया है।
आलीशान होटल का मिलेगा मजा
आईआरसीटीसी ने इन नए यात्रियों को रुकने और विश्राम की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई है। हर रिटायरिंग रूम में एसी, फ्रिज, एलईडी टीवी, डबल बेड, सोफा सेट एवं चेयर, ड्रेसिंग टेबिल, अलमारी और अटैच्ड वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक केतली व पानी की बोतल, तौलिया, साबुन एवं शैम्पू भी उपलब्ध कराया जाता है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करें बुक
इन रिटायरिंग रूम और डारमेट्री बेड की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर की जाती है। रिटायरिंग रूम और डारमेट्री बेड की बुकिंग अधिकतम 48 घंटे तक की हो सकती है। साथ ही अतिरिक्त रिटायरिंग रूम और डारमेट्री बेड खाली होने पर आईआरसीटीसी कर्मचारी के बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। बुकिंग के लिए जावक/आवक यात्रा के लिए वैध टिकट धारक ही अग्रिम आवेदन करने के पात्र हैं।
सिंगल बेड के लिए सिर्फ 112 रुपए
लखनऊ जंक्शन पर वातानुकूलित डॉरमेट्री में सिंगल बेड बुक कराने के लिए तीन घंटे के लिए सिर्फ 112 रुपए देने होंगे। 4-6 घंटों के लिए 212, 7-9 घंटों के लिए 312, 10-12 घंटों के लिए 362, 24 घंटे के लिए 412, 36 घंटे के लिए 624 व 48 घंटे के लिए 824 रुपए टैरिफ चार्ज अदा करना होगा।
रिटायरिंग रूम का तीन घंटे का किराया 584 रुपए
रिटायरिंग रूम के लिए तीन घंटे का किराया 584 रुपए, 4-6 घंटे के लिए 808, 7-9 घंटों के लिए 1032, 10-12 घंटों के लिए 1368, 24 घंटे के लिए 1704, 36 घंटे के लिए 2848 व 48 घंटे के लिए 3408 टैरिफ के रूप में चार्ज किया जाएगा।
Published on:
14 Feb 2022 02:05 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
