24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीरामायण यात्रा पर्यटन ट्रेन 22 से, 20 दिन में घूमिए भगवान श्रीराम से जुड़े प्रमुख तीर्थस्थलों को, आइआरटीसी लाया नया प्लान

बीस दिन में पूरा देश घूमिए। भगवान श्रीराम से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों का दर्शन कीजिए। यह सुविधा उपलब्ध करवा रहा है आईआरसीटीसी। 'देखो अपना देश' योजना के तहत डीलक्स एसी पर्यटन ट्रेन 'श्री रामायण यात्रा' 22 फरवरी से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 20 दिनों के टूर पर रवाना हो रही है।

3 min read
Google source verification
ramayan_circuit_train.jpg

बीस दिन में पूरा देश घूमिए। भगवान श्रीराम से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों का दर्शन कीजिए। यह सुविधा उपलब्ध करवा रहा है आईआरसीटीसी। 'देखो अपना देश' योजना के तहत डीलक्स एसी पर्यटन ट्रेन 'श्री रामायण यात्रा' 22 फरवरी से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 20 दिनों के टूर पर रवाना हो रही है। इस दौरान चिन्हित रामायण सर्किट पर प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों पर घुमाइएगी। भारतीय रेल की इस अनूठी योजना के तहत फस्र्ट एसी व सेकेंड एसी की सुविधा का लाभ मिलेगा। डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कुल 156 यात्री यात्रा कर सकेंगे। किराया एक लाख से सवा लाख रुपए एक आदमी का होगा।

तीन नए स्थल शामिल

भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जाने वाली अति लोकप्रिय 'श्री रामायण यात्रा पूर्व में भी आयोजित की गई थी जिसका पर्यटकों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया था। अब एक बार फिर आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन, इस अनूठी यात्रा के लिए चलाई जा रही है। इस बार की यात्रा में 3 अन्य महत्वपूर्ण स्थल- बक्सर, कांचीपुरम और भद्राचलम को भी शामिल किया गया है। पूरी यात्रा होने में कुल 20 दिन लगेंगे। यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा, जहां राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जो जानकी का जन्म स्थान है। इसके बाद नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन किए जा सकेंगे। ट्रेन का अगला पड़ाव बक्सर होगा, जहां रामरेखा घाट व पुरातन मंदिरों के भ्रमण के बाद पर्यटकों को बसों से काशी लाया जाएगा। भगवान शिव की नगरी काशी में पर्यटक काशी के प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण करेंगे।

यह भी पढ़ें :Indian Railway कमाल के होते हैं रेलवे जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल स्टेशन में क्या अंतर है बताएं जरा

प्रयाग,श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट की यात्रा बस से

काशी सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर व चित्रकूट की यात्रा बसों से कराई जाएगी। इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा। चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी, जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा। नासिक के पश्चात प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : रेलवे की नई सुविधा एलएचबी रैक से सफर होगा अब और आरामदायक और आसान, जाने किन ट्रेनों में लगी है यह रैक

अंतिम पड़ाव भद्राचलम में

हम्पी के बाद ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी। रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा। यहां से अगले गंतव्य स्थल धार्मिक नगरी कांचीपुरम मे प्रसिद्ध शिव, विष्णु व शक्ति मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा। इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव भद्राचलम होगा, जिसे दक्षिण की अयोध्या भी कहा जाता है। भद्राचलम से चलकर यह ट्रेन 20वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन से लगभग 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी।

एसी प्रथम श्रेणी के लिए सवा लाख किराया

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही सुरक्षा के लिए गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे। यह विशेष पर्यटक ट्रेन, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की पहल 'देखो अपना देश' के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। आईआरसीटीसी ने एसी प्रथम श्रेणी की यात्रा के लिए 1,21,735 रुपये प्रति व्यक्ति एवं एसी द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए 99475 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है।

एलटीसी सुविधा का मिलेगा लाभ

इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अलावा शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार व पीएसयू के कर्मचारी एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर रखने के लिए एक सुरक्षा किट भी प्रदान करेगी। सभी पर्यटकों और कर्मचारियों का तापमान जांच व हॉल्ट स्टेशनों पर बार-बार ट्रेन सेनिटाइजेशन आदि सुनिश्चित किया जाएगा। इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कॉविड के टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य होगा।