2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद कम बजट में आईआरसीटीसी दे रहा 9 ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका, खाना-पीना और रहना मुफ्त

- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन महाशिवरात्रि पर स्पैशल पैकेज लेकर आया है - 19 फरवरी से शुरू होने वाली यात्रा में यात्रियों को 12 रात और 13 दिन का सफर कराया जाएगा - पैकेज में खान पान सहित रहने की व्यवस्था मुफ्त रहेगी

less than 1 minute read
Google source verification
बेहद कम बजट में आईआरसीटीसी दे रहा 9 ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका, खाना-पीना और रहना मुफ्त

बेहद कम बजट में आईआरसीटीसी दे रहा 9 ज्योतिर्लिंग घूमने का मौका, खाना-पीना और रहना मुफ्त

लखनऊ. 21 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) महाशिवरात्रि पर स्पैशल पैकेज लेकर आया है, जिसमें यात्रियों को 9 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। 19 फरवरी से शुरू होने वाली यात्रा में यात्रियों को 12 रात और 13 दिन का सफर कराया जाएगा। आईआरसीटीसी की यात्रा तमिलना़डू के तिरुनेलवेली से शुरू होगी।

टूर पैकेज

टूर का किराया प्रति व्यक्ति 15,320 रुपये होगा। पैकेज में खान पान सहित रहने की व्यवस्था मुफ्त रहेगी। इसमें धर्मशाला में ठहरना, सुबह चाय-कॉफी और ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और एक लीटर पानी की बोतल प्रतिदिन दिया जाना शामिल है। इस टूर पैकेज में भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रा कराई जाएगी।

कैसे कराएं बुकिंग

ऑनलाइन या फिर रिजर्वेशन काउंटर से टूर पैकेज की बुकिंग कराई जा सकती है।

इन 9 जगहों से होकर गुजरेगी यात्रा

इस टूर पैकेज में यात्रियों को देशभर में भगवान शिव के 9 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। इसमें मध्य प्रदेश स्थित ओम्कारेश्वर, उज्जैन स्थित महाकालेश्वर, गुजरात स्थित सोमनाथ, महाराष्ट्र स्थित त्र्यम्बकेश्वर, भीमाशंकर, गृश्नेश्वर, औंधा नागनाथ, पर्ली वैजनाथ और तेलंगाना स्थित मल्लिकार्जुन स्वामी का मंदिर शामिल है।

ये भी पढ़ें:दिन में धूप तो सुबह-शाम सर्द हवाएं, 11 फरवरी के बाद फिर बदलेगा मौसम, जानें कैसा रहेगा अगले सप्ताह मौसम का हाल