
लखनऊ. गर्मियों की छुट्टी में आईआरसीटीसी ( IRCTC ) ने लखनऊ से सिंगापुर-मलेशिया के लिए स्पेशल हवाई टूर पैकेज की घोषणा की है। यह पैकेज सात रात और आठ दिनों का है। टूर पैकेज 24 मई से शुरू होगा और 31 मई को समाप्त होगा।
कई स्थानों पर घूमने का मौका
टूर पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से क्वालालम्पुर ( मलेशिया ) वाया सिंगापुर तक की यात्रा कराई जाएगी। तीन दिन की मलेशिया यात्रा में सिंगापुर भ्रमण में नाइट सफारी, सिटी टूर, यूनिवर्सल स्टूडियो, सेंटोसा आईलैण्ड सहित कई स्थानों का टूर शामिल है।
थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था
इस टूर पैकेज में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में रहेगी। इसके साथ ही खाने में भारतीय भोजन की व्यवस्था रहेगी जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है। सारी व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी करेगी।
उपलब्धता के आधार पर बुकिंग
टूर पैकेज में दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति मूल्य 75500 रूपये होगा और तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति पैकेज का मूल्य 74500 रूपये होगा। माता-पिता के साथ ठहरने पर बेड सहित प्रति बच्चे के लिए 67000 रूपये का भुगतान करना होगा जबकि बिना बेड प्रति बच्चे का 57500 रूपये भुगतान करना होगा। बुकिंग उपलब्धता के आधार पर है यानि पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर बुकिंग की जाएगी।
यह भी पढें - हेल्थकेयर, ड्रग एंड फार्मास्युटिकल सेक्टर में रोजगार के लिए इन पाठ्यक्रमों में लें प्रवेश, जानिए पूरी प्रक्रिया
इन शहरों में करा सकते हैं बुकिंग
टूर पैकेज बुक करने के लिए लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन के आईआरसीटीसी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा और झांसी में भी बुकिंग के लिए संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
13 Apr 2018 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
