1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में स्थित world famous इस दुकान पर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों रुपए का है मामला

राजधानी में अचानक आयकर विभाग ने सुनियोजित तरीके से कई जगहों पर छापेमारी की।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jan 03, 2019

Chhappan Bhog

Chhappan Bhog

लखनऊ. राजधानी में अचानक आयकर विभाग ने सुनियोजित तरीके से कई जगहों पर छापेमारी की। उनके निशाने पर ज्यादातर वह जगहें थीं जहां उन्हें करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की आशंका है। इनमें उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मिष्ठान भंडारों में से एक छप्पन भोग भी शामिल है। इस प्रतिष्ठान के सिर्फ लखनऊ ही नहीं बल्कि कानपुर व हरदोई समेत करीब आधा दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- गोवंश संरक्षण मामले में मायावती ने दिया बड़ा बयान, सपा ने भी कहा यह

31 अफसरों की टीम पहुंची यहां-

बताया जा रहा है छप्पन भोग के मालिक पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की आशंका पर छापा मारा गया है। गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे छापेमारी का सिलसिला शुरू किया गया। आयकर विभाग के 31 अफसरों की टीम ने यह छापा मारा। राजधानी के कैंट के छप्पन भोग मिठाई की दुकान और उसके स्टोर्स पर आयकर विभाग ने छापा मारा। इस दौरान आयकर अधिकारी ने काफी देर तक छप्पन भोग के मालिक से पूछताछ की। आयकर विभाग के छापेमारी टीम के साथ कैंट पुलिस की आरआरएफ टीम भी मौजूद है। इस दौरान सूचना पर कुछ व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे, लेकिन सभी को उल्टे पांव लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव ने किरणमय नंदा के बारे में कही बड़ी बात

देश-विदेश में छप्पन भोग का नाम-

छप्पन भोग यूपी में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में बेहद लोकप्रिय नाम है। अलग-अलग स्टोर्स के अलावा कई मॉल्स में भी छप्पन भोग की दुकानें हैं। होली, दिवाली, नए साल का मौका हो या कोई भी अन्य त्योहार, छप्पन भाग अपने खास स्वाद, पैकेजिंग व सर्विस के साथ लोगों का दिल जीतता आ रहा है। विदेश में भी छप्पन भोग अपनी मिठाईयों व अन्य व्यंजनों की डेलीवरी करता है।