
Chhappan Bhog
लखनऊ. राजधानी में अचानक आयकर विभाग ने सुनियोजित तरीके से कई जगहों पर छापेमारी की। उनके निशाने पर ज्यादातर वह जगहें थीं जहां उन्हें करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की आशंका है। इनमें उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मिष्ठान भंडारों में से एक छप्पन भोग भी शामिल है। इस प्रतिष्ठान के सिर्फ लखनऊ ही नहीं बल्कि कानपुर व हरदोई समेत करीब आधा दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।
31 अफसरों की टीम पहुंची यहां-
बताया जा रहा है छप्पन भोग के मालिक पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की आशंका पर छापा मारा गया है। गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे छापेमारी का सिलसिला शुरू किया गया। आयकर विभाग के 31 अफसरों की टीम ने यह छापा मारा। राजधानी के कैंट के छप्पन भोग मिठाई की दुकान और उसके स्टोर्स पर आयकर विभाग ने छापा मारा। इस दौरान आयकर अधिकारी ने काफी देर तक छप्पन भोग के मालिक से पूछताछ की। आयकर विभाग के छापेमारी टीम के साथ कैंट पुलिस की आरआरएफ टीम भी मौजूद है। इस दौरान सूचना पर कुछ व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे, लेकिन सभी को उल्टे पांव लौटना पड़ा।
देश-विदेश में छप्पन भोग का नाम-
छप्पन भोग यूपी में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में बेहद लोकप्रिय नाम है। अलग-अलग स्टोर्स के अलावा कई मॉल्स में भी छप्पन भोग की दुकानें हैं। होली, दिवाली, नए साल का मौका हो या कोई भी अन्य त्योहार, छप्पन भाग अपने खास स्वाद, पैकेजिंग व सर्विस के साथ लोगों का दिल जीतता आ रहा है। विदेश में भी छप्पन भोग अपनी मिठाईयों व अन्य व्यंजनों की डेलीवरी करता है।
Published on:
03 Jan 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
