
हाईटेक हुए प्रदेश के आईटीआई, अब कराएंगे ऑनलाइन परीक्षाएं
लखनऊ. यूपी के आईटीआई अब हाइटेक होने जा रहे हैं। दरअसल अब आईटीआई छात्र ऑनलाइन मोड में एग्जाम देंगे। यह व्यवस्था अगल सत्र से लागू होने जा रही है। इस साल एडमिशन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को अगले साल ऑनलाइन मोड में एग्जाम देना होगा। इसके अलावा छात्रों को अब हर छह महीने पर परीक्षाएं नहीं देनी होंगी। दरसअल सरकार ने आईटीआई में सेमेस्टर एग्जाम की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को अगले साल जुलाई-अगस्त में ऑनलाइन एग्जाम देने होंगे। दरअसल प्रदेश में 261 राजकीय और 2757 निजी आईटीआई हैं जहां के छात्रों को लाभ होगा।
इस बार 3.70 लाख छात्र
इस बार यूपी में 3.70 लाख छात्रों ने प्रवेश लिया है। राजकीय आईटीआई में करीब एक लाख 20 हजार और निजी आईटीआई में करीब ढाई लाख सीटों पर एडमिशन हुए हैं। नए आदेश के तहत अब स्टूडेंट्स को हर साल दो सेमेस्टर एग्जाम के बजाए एक बार एग्जाम देना होगा लेकिन इन स्टूडेंट्स की पढ़ाई का पैटर्न सेमेस्टर एग्जाम के तहत ही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। एग्जाम और मूल्यांकन की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया हैं।
जुलाई-अगस्त में होंगे ऑनलाइन एग्जाम
आईटीआई लखनऊ के नोडल अधिकारी एवं अलीगंज के प्रिंसिपल सत्यकांत ने बताया कि अभी तक हमारे यहां सेमेस्टर सिस्टम लागू था. हर छह महीने पर छात्र को सेमेस्टर एग्जाम देने होते थे। अब यह व्यवस्था खत्म कर दी गई है। इस साल जिन छात्रों ने एक साल की अवधि वाले ट्रेड में एडमिशन लिया है. उन्हें अगले साल जुलाई में एग्जाम देना होगा। यह ऑनलाइन मोड पर होंगे, वहीं, जिन्होंने दो साल वाले ट्रेड में एडमिशन लिया है, उन्हें दो साल में दो बार एनुअल एग्जाम देना होगा। आईटीआई के संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया आईटीआई में अभी तक सेमेस्टर सिस्टम के तहत साल में दो बार जो एग्जाम होते थे. अब एग्जाम में सेमेस्टर सिस्टम लागू नहीं होगा लेकिन पढ़ाई सेमेस्टर के अनुसार ही कराई जाएगी।
आईटीआई कराएगा कैंपस प्लेसमेंट
राजधानी स्थित राजकीय आईटीआई अलीगंज में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन मंगलवार को होगा। यहां टाटा मोटर्स लिमिटेड लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर करेगा। आईटीआई अलीगंज के प्रिंसिपल सत्यकांत ने बताया कि कंपनी के एक हजार पदों के लिए एक जुलाई 2018 को 18 वर्ष पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही इसमें शामिल हो सकेंगे। शैक्षिक योग्यता सीबीएसई, आईसीएसई या यूपी बोर्ड से कक्षा 10 पास होना चाहिए। साथ ही एनसीवीटी अथवा एससीवीटी के तहत व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट ग्राइंडर, वेल्डर, पेंटर जनरल, इंडस्ट्रियल पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मोटर मैकेनिक वीकल्स, इलेक्ट्रीशियन (पावर डिस्ट्रीब्यूशन), मैकेनिक डीजल इंजन, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक आटो बाडी पेंटिंग, सीओई फैब्रीकेशियन फिटिंग एवं वेल्डिंग, सीओई स्ट्रकचरल वेल्डिंग, सीओई डेंटिंग पेंटिंग एवं वेल्डिंग, सीओई आटोमोबाइल डीजल एवं सीओई टीआईजी अथवा एमआईजी वेल्डिंग ट्रेड में सफल अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। लिखित परीक्षा से पहले अपना बायोडाटा, कक्षा 10 का अंक पत्र, आईटीआई का अंक पत्र, पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो और आधार कार्ड जमा करना होगा।
Published on:
22 Oct 2018 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
