वाराणसी. बंद पड़े हुए आईटीआई कॉलेज में धड़ल्ले से अवैध शराब की फैक्ट्री लगायी गयी थी। यहां पर केमिकर से शराब तैयार होने के बाद भदोही, चंदौली, मिर्जापुर व बिहार तक सप्लाई होती थी। शराब बनाने का काम दिन-रात होता था लेकिन इसकी खबर तक पुलिस को नहीं थी। मुखबिर ने जब पुलिस को सच्चाई बतायी तो सारी बाते सामने आयी। रोहनिया व शिवपुर पुलिस ने छापा मार कर यहां पर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए करोड़ों की शराब, उपकरण, कैमिकल आदि बरामद किये हैं। पुलिस ने मौके से छह लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े:-बढ़ती जा रही शिवपाल यादव की लिस्ट, सपा में रहे यह नेताओं बढ़ायेंगे अखिलेश की परेशानी
रोहनिया थाना क्षेत्र के वीरभानपुर में मूलचंद आईटीआई कॉलेज थे जो काफी समय पहले बंद हो गया था। कॉलेज कैंपस की सुरक्षा के लिए एक गार्ड तैनात किया गया था। कॉलेज के बगल में ही बंद पड़ा पैट्रोल को डिपो भी है। यहां पर अवैध ढंग से शराब बनाने की फैक्टी लगायी गयी थी और रात-दिन अवैध शराब बना कर बिहार तक सप्लाई की जाती थी। पुलिस को इस बात की जरा भी भनक नहीं लगी थी लेकिन मुखबिरों ने पुलिस को बताया कि यहां पर शराब की अवैध फैक्ट्री है तो रोहनिया व शिवपुर पुलिस ने मिल कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को करोड़ों रुपये की शराब, उपकरण, कैमिकल के साथ छह वाहन भी बरामद हुए हैं। फैक्ट्री के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में इस बात की चर्चा थी कि एक राजनीतिक दल के नेता के नाम पर ही यह आईटीआई कॉलेज था जिसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मौके से भदोही निवासी बबलू गुप्ता, बलिय निवासी अखिलेश गुप्ता, वीरभानपुर निवासी पवन कुमार, अजय कुमार व विनोद कुमार के साथ चंदापुर निवासी गोकुल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ मे शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़े:-मधुमेह है तो ऐसे करें इलाज, चंद दिनों में दूर होगी समस्या
गांव वालों को था शक, होता है कुछ गड़बड़ काम
गांव वालों को बंद पड़े आईटीआई कॉलेज में कुछ गलत काम होने का शक था। देर रात बड़े-बड़े वाहन परिसर में जाते थे। ग्रामीणों को यह समझ नहीं आता था कि जब कॉलेज परिसर बंद हो चुका है तो अंदर यह वाहन क्यों जाते हैं। खुलासे के बाद ग्रामीणों का पता चला कि यहां पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री लगायी गयी थी।
यह भी पढ़े:-प्रोजेक्ट पर अखिलेश यादव का नाम देख कर नाराज हुए सीएम योगी के मंत्री, दिया यह बयान