
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अब जल्द ही बारिश और बर्फबारी के आसार हैं
Rain and snowfall alert:आईएमडी के मुताबिक अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम की ओर बढ़ गया है। यह विक्षोभ अब अगले दो दिनों के भीतर पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। ये अगले 24 घंटे में काफी तीव्र हो जाएगा। इस दरमियान कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद ये विक्षोभ कमजोर पड़ेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जल्द ही बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। बारिश के बाद ठंड में भारी बढ़ोत्तरी शुरू हो जाएगी। साथ ही शीतलहर भी चलने लगेगी। मैदानी इलाके कोहरे के आगोश में समा सकते हैं।
आईएमडी के मुताबिक सात दिसंबर की रात से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। यह विक्षोभ सात दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आठ दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश ला सकता है। इसी विक्षोभ से सात से लेकर नौ दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। आठ दिसंबर को भी उत्तर के कई भागों में बारिश हो सकती है।
Published on:
04 Dec 2024 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
