
Jammu Kashmir Terrorist Attack
Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों के बस पर हुए हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 42 घायल हो गए। इनमें से 2 मृतक और 33 घायल लोग उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। सीएम योगी ने इसे कायराना हमला बताया है। वहीं, नोएडा DM ने तीन मेंबर की एक टीम को जम्मू-कश्मीर भेजा है।
इस आतंकी हमले में शामिल मृतकों में यूपी के बलरामपुर निवासी रूबी और अनुराग वर्मा भी हैं। यूपी के घायलों में सबसे ज्यादा लोग गोंडा के हैं।
गोंडा- दिनेश गुप्ता (25), राजेश गुप्ता (20), दीपक (37), नीलम गुप्ता (38), देवी प्रसाद गुप्ता (39), बीतन गुप्ता (48), पलक गुप्ता (10), राजेश गुप्ता (40), प्रिंस गुप्ता (14)
बलरामपुर- उषा पांडेय, काजल देवी (15), मायना देवी (20), शारदा देवी (30), विमला देवी (50), दिनेश कुमार (35)
नोएडा- लक्ष्मी देवी (42), मीरा शर्मा (28), और गोरखपुर निवासी रिक्षोना देवी (29), गायत्री देवी (45)
वाराणसी- नेहा मिश्रा (25), अतुल मिश्रा (40)
मेरठ- पवन कुमार (32), प्रदीप कुमार (38), तरुण कुमार (24)
बैरनपुर-विकास वर्मा (32)
इसके अलावा यूपी की प्रीति गुप्ता (52), सोनी देवी (35), आयुष गुप्ता (18), गीता देवी (28), संतोष (34), शिवा वर्मा (6), रजत राम (38), अजय गुप्ता (38) भी घायल हैं, जिनका पूरा एड्रेस अभी कंफर्म नहीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हमले पर कहा, “जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दुखद है। मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।” इसके साथ ही, CM योगी ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को प्रदेश के घायलों के समुचित उपचार और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
Updated on:
11 Jun 2024 12:17 pm
Published on:
10 Jun 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
