बुर्के में स्विगी डिलिवरी का बैग लेकर जाती महिला की फोटो वायरल
लखनऊPublished: Jan 17, 2023 08:50:51 am
Swiggy backpack photo changed Rizwana life: स्विगी डिलिवरी वाले बैग के साथ एक बुर्के वाली महिला दिखीं। लोगों ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन इसके पीछे की कहानी कुछ और है।


रिजवाना की इस फोटो कहानी कुछ और ही है।
किसी ने स्विगी बैकपैक के साथ लखनऊ की एक सड़क पर बुर्का पहने एक महिला की तस्वीर क्लिक की और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह तस्वीर घंटों के भीतर वायरल हो गई।