1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi By Election Result 2023: घोसी में सपा की बढ़त पर अखिलेश यादव को जयंत ने दी बधाई, बोले- INDIA का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद

Ghosi By- Election Result 2023: घोसी परिणाम घोषित होने से पहले ही आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने ट्वीट करके बधाई दी। साथ ही उन्होंने INDIA का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद भी किया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 08, 2023

Jayant Chaudhary congratulated Sudhakar Singh on SP's lead in Ghosi

घोसी परिणाम घोषित होने से पहले जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव को बधाई दी।

Ghosi By Election Result 2023: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। खबर लिखे जाने तक 24 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 30626 मतों से आगे चल रहे हैं। ऐसे में उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। सुधाकर ने सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को करारी शिकस्त दी है।

फाइनल नतीजे आने से पहले ही समाजवादी पार्टी की सहयोगी आरएलडी के चीफ जयंत सिंह चौधरी ने अखिलेश यादव को जीत की बधाई दे दी। जंयत चौधरी ने इसे इंडिया गठबंधन की जीत बताया है।

अखिलेश यादव की जयंत ने दी बधाई
आरएलडी चीफ जयंत सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, बड़ी जीत दर्ज करा कर INDIA का हौसला बढ़ाने के लिए घोसी, उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद ! घोसी से प्रत्याशी, श्री सुधाकर सिंह जी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अखिलेश यादव जी को बधाई!

बता दें कि सपा के विधायक दारा सिंह ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद यहां पर उपचुनावों का ऐलान किया गया। उपचुनावो में जहां बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया तो वहीं समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा।