
Jayant Chaudhary: जयंत के पिता अजीत सिंह की 2 साल पहले कोरोना के समय मौत हो गई थी।
Jayant Chaudhary Samrasta Abhiyan: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने पिता को याद कर भावुक हो गए। जयंत चौधरी इन दिनों समरसता अभियान के तहत गांव-गांव पहुंच रहे हैं। जयंत एक गांव में भाषण के दौरान अपने पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह को याद करते हुए भावुक हो गए। जयंत आंसू नहीं रोक सके तो मौजूद लोगों ने उनको ढांढ़स बंधाया।
पिता की बात करते हुए रोए जयंत
राष्ट्रीय लोकदल ने ट्विटर पर जयंत का ये वीडियो शेयर किया है। जयंत किसानों से बात करते हुए कहते हैं कि आप चौधरी अजीत सिंह से किस तरह जुड़े थे। मैं जानता हूं। अब वो नहीं रहे तो आप ही मेरे अपने और मेरे बड़े हो, मैं यहां आपका संरक्षण लेने आया हूं। मैं चाहता हूं कि आप उनकी यादों को संजो कर रखो। इतना कहते हुए जयंत चौधरी रोने लगते हैं। जयंत को रोता देख पार्टी कार्यकर्ता 'हम तुम्हारे साथ हैं...' के नारे लगाते हुए उनका हौसला बढ़ाते हैं।
इसके बाद जयंत खुद को संभालते हैं और गमछे से आंसू पोंछते हुए कहते हैं कि आप जानते हो हालात क्या हैं। आज किसान को किस तरह परेशान किया जा रहा है, ये किसी से छुपा नहीं है। फसल बीमा के नाम पर पैसा तो ले लेते हैं लेकिन क्या वापस उनसे कुछ मिल पाता है। मेरा यही कहना है कि ये पार्टी आपकी है, आप सब का मुझपर हक है। पूरे हक से अपनी पार्टी को मजबूत करिए, मुझसे बात कहिए।
जयंत चौधरी इन दिनों समरसता अभियान के तहत पश्चिम यूपी के गांवों में घूम रहे हैं। इस अभियान के तहत उन्होंने इस साल 1500 गांवों में जाने का प्लान बनाया है। राज्यसभा सांसद जयंत इसके जरिए लोगों के बीच जाकर 2024 के लिए पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं।
Updated on:
25 May 2023 10:07 pm
Published on:
25 May 2023 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
