28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 के नोट वापस लेने पर बोले जयंत चौधरी, सरकार ने माना की नोटबंदी गलत फैसला था

2000 Note: देश में नकली नोटों पर रोक लगाने के लिए RBI ने नवंबर 2016 में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद 2,000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Tiwari

May 20, 2023

 jayant-said-government-agreed-demonetisation-was-wrong-decision

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को देश भर में 2000 के चल रहे नोट को बंद कर दिया। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक 2000 के नोटों को 30 सितंबर तक अपने बैंक में जमा किया जा सकता है। वहीं, इस फैसले के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है।

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने इस फैसले पर सरकार को घेरा है। उन्होंने इस फैसले पर ट्वीट करते हुए कि चलिए सरकार ने ईमानदारी से माना कि नोटबंदी गलत फैसला था। इसके साथ ही उनकी पार्टी के नेता भी इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेर रहे है।

नोटबंदी गलत फैसला था
पहले 2000 के नोटों का सर्कुलेशन बंद होने और अब उसे पूरी तरह से मार्केट से हटाने के सरकार के फैसले पर जयंच चौधरी ने सरकार को घेरा है। उन्होंने फैसले के बाद ट्विट कर लिखा कि देर से ही सही लेकिन सरकार ने पूरी ईमानदारी से माना कि नोटबंदी का फैसला पूरी तरह से गलत था। वहीं, उनकी पार्टी ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर जमकर हमला बोला है।

जनता को लाइन में खड़ा करने की साजिश
वहीं, इस पूरे मामले में राष्ट्रीय लोक दल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा की जनता के साथ यह अत्याचार है। रालोद नेता ने कहा कि साल 2016 में एक बार अपने ऐसे ही निर्णय से मोदी सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा था। एक बार फिर से जनता को लाइन में खड़ा करने की साजिश है। ताकि मूलभूत समस्याओं पर बात ना की जा सके। पहले से परेशान चल रहे व्यापारी अब नई समस्या का सामना करेंगे।

यह भी पढें: Nikay Chunav: मुरादाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव नतीजों के खिलाफ दायर की याचिका, बोले- मेयर को शपथ लेने से रोके कोर्ट

30 सितंबर तक जमा कर सकेंगे 2000 का नोट
शुक्रवार देर शाम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा। आरबीआई ने नवंबर 2016 में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के नोट जारी किए थे। वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि अगर बाजार में फिर से 1000 का नोट वापस आ जाए तो चौंकने वाली बात नहीं होगी।