
Kamlesh Tiwari
लखनऊ. कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया है। तीन आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने कुबूल किया है कि वह हत्या में संलिप्त थे। हालांकि जिन दो लोगों ने कमलेश तिवारी को घर में मौत के घाट उतारा वह अब भी फरार है और इनकी तलाश जारी है। इस बीच कमलेश तिवारी के परिवार ने जो मांगे रखी थी वह मान ली गई है। लखनऊ डिवीजनल कमिश्नर मुकेश मेशराम ने कमलेश तिवारी के परिवार से सीतापुर में मुलाकात की और सहायता का भरोसा दिया।
परिवार को मिलेंगी यह मदद-
कमलेश तिवरी के परिवार ने सीएम योगी से मिलने की मांग की थी, साथ ही एक करोड़ रुपए मुआवजे व बेटे को सरकारी नोकरी दिलाने की बात रखी थी। उनका कहना था कि यह मांग माने जाने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी बीच लखनऊ डिवीजनल कमिश्नर ने परिवार से मुलाकात की और आखिर में कुछ बिंदुओं पर समझौता हुआ। इसमें यह कहा गया कि परिवार की सीएम योगी से रविवार को मुलाकात होगी। सीएम योगी शनिवार को महाराष्ट्र में चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में व्यस्त थे। कमलेश के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। परिवार को 48 घंटे के भीतर सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी।
बेटे को दिया जाएगा लाइसेंसी हथियार-
मुकेश मेशराम ने कहा कि कमलेश तिवारी के बड़े बेटे को आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार भी दिया जाएगा। उसे सरकारी नौकर दिए जाने व सरकारी योजना के तहत परिवार को आवास दिए जाने का प्रबंध भी किया जाएगा। यही नहीं परिजनों के साथ गलत व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगी। मामले की पड़ताल जांच कमिटि कर रही है।
Updated on:
19 Oct 2019 04:14 pm
Published on:
19 Oct 2019 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
