1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलेश तिवरी के बेटे को मिलेगा लाईसेंसी हथियार, यूपी सरकार परिवार को देगी यह बड़ी मदद, हुई बड़ी घोषणा

कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया है। तीन आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने कुबूल किया है कि वह हत्या में संलिप्त थे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 19, 2019

Kamlesh Tiwari

Kamlesh Tiwari

लखनऊ. कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया है। तीन आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने कुबूल किया है कि वह हत्या में संलिप्त थे। हालांकि जिन दो लोगों ने कमलेश तिवारी को घर में मौत के घाट उतारा वह अब भी फरार है और इनकी तलाश जारी है। इस बीच कमलेश तिवारी के परिवार ने जो मांगे रखी थी वह मान ली गई है। लखनऊ डिवीजनल कमिश्नर मुकेश मेशराम ने कमलेश तिवारी के परिवार से सीतापुर में मुलाकात की और सहायता का भरोसा दिया।

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी की पत्नी ने दी तहरीर, कहा- इन लोगों ने साजिश कर मेरे पति को मरवा दिया

परिवार को मिलेंगी यह मदद-

कमलेश तिवरी के परिवार ने सीएम योगी से मिलने की मांग की थी, साथ ही एक करोड़ रुपए मुआवजे व बेटे को सरकारी नोकरी दिलाने की बात रखी थी। उनका कहना था कि यह मांग माने जाने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी बीच लखनऊ डिवीजनल कमिश्नर ने परिवार से मुलाकात की और आखिर में कुछ बिंदुओं पर समझौता हुआ। इसमें यह कहा गया कि परिवार की सीएम योगी से रविवार को मुलाकात होगी। सीएम योगी शनिवार को महाराष्ट्र में चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में व्यस्त थे। कमलेश के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। परिवार को 48 घंटे के भीतर सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kamlesh Tiwari Murder case से हिल गई सरकार, राजनाथ सिंह ने यूपी पुलिस से की बात, सीएम योगी ने तुरंत उठाया बहुत बड़ा कदम

बेटे को दिया जाएगा लाइसेंसी हथियार-

मुकेश मेशराम ने कहा कि कमलेश तिवारी के बड़े बेटे को आत्मरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार भी दिया जाएगा। उसे सरकारी नौकर दिए जाने व सरकारी योजना के तहत परिवार को आवास दिए जाने का प्रबंध भी किया जाएगा। यही नहीं परिजनों के साथ गलत व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगी। मामले की पड़ताल जांच कमिटि कर रही है।