16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karni Sen Protest: लखनऊ में करणी सेना का प्रदर्शन: अटल चौक पर भारी पुलिस बल तैनात, कई पदाधिकारी नजरबंद​

Lucknow​ Karni Sena Protest: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के विरोध में करणी सेना ने लखनऊ के अटल चौक पर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया और कई पदाधिकारियों को नजरबंद किया।​

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 12, 2025

Karni Sena Protest in Lucknow
Play video

Karni Sena Protest in Lucknow

Karni Sena Protest in Lucknow: लखनऊ में करणी सेना और अन्य क्षत्रिय संगठनों ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन की योजना बनाई थी। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अटल चौक और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

यह भी पढ़ें: बेसिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगा बड़ा तोहफा: यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्टेशनरी के लिए अभिभावकों को सीधे मिलेगा बजट

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शन की जानकारी मिली थी, जिसके बाद संबंधित व्यक्तियों से संपर्क कर उन्हें प्रदर्शन न करने की अपील की गई। हालांकि, एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ को मिलने जा रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन और एग्जिबिशन सेंटर, योगी सरकार का बड़ा कदम

पुलिस ने करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह सहित कई पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया है। इसके अलावा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री शिवेंद्र विक्रम शाही को भी नजरबंद किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कदम किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: हनुमान जन्मोत्सव पर लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रदर्शनकारियों ने मांग की थी कि रामजी लाल सुमन 11 अप्रैल तक राणा सांगा की प्रतिमा के सामने माफी मांगें, अन्यथा प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यदि उनके सांसद को कुछ भी होता है, तो इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे।