26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारस के सहारे अखिलेश पर केशव मौर्य का जोरदार हमला, बोले – “पक्षी को बंधक बनाकर रखना ठीक नहीं”

UP News: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अपने सीतापुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने महमूदाबाद में आयोजित जनचौपाल में हिस्सा लिया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Mar 24, 2023

Keshav Prasad Maurya

केशव प्रसाद मौर्या ( बाएं ) आरिफ के साथ सारस ( दाएं )

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यानी शुक्रवार को अपने सीतापुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने महमूदाबाद में आयोजित जनचौपाल में हिस्सा लिया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य के मंच पर पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंच पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य को फूलों की विशाल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

अखिलेश यादव पर जमकर बरसे डिप्टी सीेएम मौर्या
सीतापुर में जनचौपाल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सारस वाले मामले का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि, सारस प्रदेश का राजकीय पक्षी है इसलिए उसे बंधक बनाना ठीक नहीं है।

सारस को बांधना ठीक नहीं: डिप्टी सीएम
सपा चीफ पर बरसते हुए उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव को शायद पता नहीं कि किसी भी पक्षी को घर में बंधक बनाकर नहीं रखना चाहिए। सारस राजकीय पक्षी है इसलिए उसे कैद करना ठीक नहीं। केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है।


यह भी पढ़ें: 'विवादित बयान पर आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी' प्रियंका गांधी का PM मोदी पर जोरदार हमला

राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
राहुल गांधी और कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के बड़े नेता हमारे प्रधानमंत्री के लिए इतने गंदे- गंदे शब्दो का इस्तेमाल करते थे। इसी तरह के एक मामले में राहुल गांधी को अदालत ने दो साल की सुनाई है। अभी मुझे रास्ते मे ही पता चला है कि उनकी लोकसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।

इससे पहले भ्रष्टाचार के विषय पर विपक्ष को घेरते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने बाराबंकी के एक जनचौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, “जो भ्रष्टाचार करेगा वो जेल जायेगा. विपक्षी तिलमिला गए हैं. वो कहते है हम विपक्ष में हैं, हमपर छापा पड़ रहा है.”