
केशव मौर्य बोले- सारा विपक्ष एक हो जाने के बाद भी 2024 में 300 का भाजपा अकेले तथा एनडीए के साथ 400 का आंकड़ा पार करेगी।
Opposition Parties Meeting: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को पटना के विपक्षी दलों की बैठक का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मोदी जी के खौफ से विपक्षी दल ऐसे एक हुए हैं जैसे सांप और नेवला। केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।
उन्होंने कहा, "जिनका परिवार तंत्र ही लोकतंत्र था, जिनके परिवार की राजनीति खतरे में है। उनके भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है। ऐसे सभी मुद्दा विहीन विपक्षी दलों के नेता आज पटना में बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में केन्द्र सरकार के अभूतपूर्व निर्णयों का विरोध ही विपक्ष का एजेंडा है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने का विरोध करने वाले, अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण में बाधक तथा रामभक्तो पर गोली चलाने वाले, गरीब विरोधी, किसान विरोधी, भाजपा विरोधी, राष्ट्र के विकास के विरोधी तथा मोदी के विरोधी पटना में बैठक में सम्मिलित हुए।"
यह भी पढ़ें: UP News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- शहर के साथ गांव को भी बनाएंगे स्मार्ट, ब्लॉक प्रमुखों की सुनीं समस्याएं
“विपक्षियों की बैठक खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी”
केशव मौर्य ने आगे कहा कि पटना में विपक्षियों की बैठक खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी है। इस बैठक का कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। बैठक में शामिल नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के अपनी दावेदारी को भी नहीं छोड़ा है। उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल मिले न मिले हाथ मिलाते चलिए, अपना-अपना भ्रष्टाचार छिपाते चलिए।
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं: केशव मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे सभी राजनीतिक दल के नेता जो आज पटना में एकत्र थे। उन दलों के पास भाजपा के खिलाफ और मोदी जी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। मुद्दाविहीन तथाकथित विपक्ष को मोदी फोबिया हो गया है।
उन्होंने आगे कहा कि सांप और नेवला जैसे संग नहीं रह सकते, उसी प्रकार अवसरवादी दल एक नहीं हो सकते। उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा-कांग्रेस का बेमेल गठबंधन हुआ। लेकिन आज की पटना की बैठक में केवल समाजवादी पार्टी हिस्सेदार रही और बसपा, रालोद ने किनारा कर लिया।
कांग्रेस पार्टी की कठपुतली हैं विपक्षी दल
केशव मौर्य ने कहा कि 23 जून को पटना में बैठक हो रही है। कल तक जिन राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को नारा हुआ करता था कि कांग्रेस हटाओ, देश बचाओं। वहीं राजनीति दल और उसके नेता आज कांग्रेस पार्टी की कठपुतली बनें हुए है। 2024 के लोकसभा चुनाव में एक तरफ नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और उसका गठबंधन होगा। दूसरी ओर राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी के पीछे खड़े वह राजनीति दल होगें। जो एक दूसरे से विपरीति ध्रुवों पर खडे़ हुए है।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता से खौफ पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 से बड़ी जीत होगी। सारा विपक्ष एक हो जाने के बाद भी 2024 में 300 का भाजपा अकेले तथा एनडीए के साथ 400 का आंकड़ा पार करेगी।
यह भी पढ़ें: UP News: पटना में विपक्षी पार्टियों की मीटिंग पर ब्रजेश पाठक बोले- ये कुर्सी के लिए बैठक है, पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगी
Updated on:
23 Jun 2023 10:23 pm
Published on:
23 Jun 2023 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
